पीएम श्री स्व. लाल मूरत सिंह खुसरो शासकीय अंग्रेजी /हिंदी माध्यम विद्यालय गंडई में आज दिनांक 25.5.2025 को समर कैंप का समापन समारोह


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

समर कैंप का समापन



पीएम श्री स्वर्ग लाल मूरत सिंह खुसरो शासकीय अंग्रेजी /हिंदी माध्यम विद्यालय गंडई में आज दिनांक 25.5.2025 को 10 दिवसीय समर कैंप के समापन समारोह था। इस अवसर पर गंडई नगर के नगर पंचायत अध्यक्ष लाल टाकेश्वर शाह खुसरो तथा उपाध्यक्ष श्यामपाल ताम्रकार और विद्यालय के एसएमडीसी के अध्यक्ष संजय राजपूत जी तथा एसएमडीसी के सदस्य रोहन ताम्रकार , रवि जायसवाल श्रीमती सोनिया दुबे, राकेश निषाद (पार्षद) एवं पत्रकार AP न्यूज जिला प्रमुख विश्वराज ताम्रकार तथा विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार ददरया उपस्थित थे । इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चलचित्र पर तिलक लगा करके एवं दीप जलाकर के किया गया । तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया गया जैसे की विद्यालय के छात्र ऋषभ कुंजाम के द्वारा स्वलिखित “बच्चों की व्यथा” विषय पर कविता का उद्बोधन किया गया तथा विद्यालय के समस्त बच्चों के द्वारा जुंबा डांस एवं योग का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, कक्षा सातवीं की छात्रा आराध्या चौबे के द्वारा सुंदर नृत्य का प्रदर्शन किया गया एवं हाई स्कूल के बच्चों के द्वारा एक सुंदर नाटक का मंचन किया गया। इस 10 दिवसी समर कैंप (दिनांक 16.5.2025 से 25.5.2025 ) तक विद्यालय के छात्रों के द्वारा एवं शिक्षकों के द्वारा योग, जुंबा, ओरिगेमी कला, कंप्यूटर प्रशिक्षण, फेस मास्क, थ्रेडिंग, पपेट बनाना, क्ले आर्ट , लीफ एंड पेटल आर्ट, प्राणायाम, पोस्टर मेकिंग, स्टोन आर्ट, बांस शिल्प, बेस्ट सेल्फी प्वाइंट बनाना, वैक्स फ्लावर आर्ट, आर्टिफिशियल ट्री , क्राफ्ट पेपर आर्ट, इलेक्ट्रिक वायरिंग, इलेक्ट्रिक बोर्ड बनाना इत्यादि गतिविधियां सम्मिलित थे । इन सभी गतिविधियों को सीखने के लिए बाहर से विशेषज्ञों को विद्यालय में आमंत्रित किया गया था एवं हमारे विद्यालय की कर्मचारी सुश्री कल्पना कल्पना साहू के द्वारा भी बच्चों को ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया गया। इन सभी गतिविधियों में भाग लेने वाले तथा जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया उन बच्चों को अतिथि गणों के द्वारा प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित बच्चों का नाम है प्राइमरी स्कूल से ऐस ताम्रकार, हर्षिताराज ताम्रकार, हीरा पटेल, वैदेही ताम्रकार, अर्पिताराज ताम्रकार मिडिल स्कूल से अनुज यादव, नंदनी पटेल, शिफा मिर्जा , आखिल कुरैशी एवं हायर सेकेंडरी स्कूल से अरसीन खान, साहिबा खान, उमेश साहू तथा मेघराज साहू को सम्मानित किया गया एवं सभी विधा में भाग लेने वाले 103 विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। आज के इस अंतिम दिवस पर अनेक गतिविधियों में विभिन्न प्रकार से क्राफ्ट आर्ट, बांस कला मिट्टी कला, छत्तीसगढ़ी आभूषण तथा बच्चों के हाथों से तैयार अनेक प्रकार के सामग्रियों का प्रदर्शनी लगाया गया था जिसका नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के द्वारा खूब सराहना किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री पवन कुमार दरिया के द्वारा अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया एवं सभी विद्यार्थियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दिया गया एवं अच्छे मुकाम हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर मंच संचालन मनीज दास व्याख्याता एवं स्मिता दास व्याख्याता द्वारा किया गया। इस 10 दिवसीय शिविर में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को विद्यालय के द्वारा हेल्दी फूड, स्प्राउट्स , फल इत्यादि प्रतिदिवस की व्यवस्था किया गया था।

इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता व्ही एन नागेंद्र , जे एल देवांगन, डी के शर्मा , महेश ठाकुर, व्ही एन रत्नाकर, आर आर शर्मा एवं ओम प्रकाश निषाद एवं अंग्रेजी माध्यम से सुश्री योगेश्वरी, श्रीमती स्मिता दास , जसबीर सिंह, देवेंद्र वासनिक, राम कुमार केंवट मनीज दास, सुश्री स्नेह एक्का , सुश्री नंदनी जांगड़े सुश्री भूनेश्वरी साव, सुरभि उइके, श्रीमती किरण वर्मा, सुश्री किरण ठाकुर, मुकेश यादव प्रधान पाठक, दुर्गेश सेन, प्रिंकेश कश्यप, सुश्री निधि चौहान, शुभम सिंह प्रधान पाठक, हेमंत कुमार, श्रीमती ममता सोनी, सुश्री दिव्या श्रीवास्तव, सुश्री महिमा गढ़वाल उपस्थित थे एवं समस्त शिक्षकों के द्वारा भी बच्चों को विभिन्न कलाएं सिखाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के कर्मचारी हेमराज एवं कल्पना के द्वारा भी विशेष सहयोग प्रदान किया गया। इन समस्त प्रोग्राम का फोटो एवं वीडियो ऐ. जे.फोटोग्राफर के द्वारा लिया गया।