

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महज 9 दिन बाद दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं। उन्होंने करखियांव में 870 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए 22 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 1225.51 करोड़ रुपए की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। पीएम ने कुल 2100 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास-लोकार्पण किया। एक लाख 70 हजार पशुपालकों के बैंक खाते में कुल 35 करोड़ 19 लाख रुपए बोनस ट्रांसफर किए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी 13 दिसंबर को पीएम मोदी ने काशी को ऐसी सौगात दी जिसे हजारों वर्षों से काशी को जरूरत थी। देश दुनिया काशी को निहार रही है। काशी को पीएम मोदी ने देश में पहचान दिलाई है। काशी में बनास डेयरी का शिलान्यास कर किसानों को पीएम बोनस देंगे। यूपी के 20 लाख से अधिक परिवारों को उनके मकान और जमीन का मालिकाना अधिकार दिया जा रहा है।
बनास डेयरी के चेयरमैन शंकर चौधरी ने पीएम मोदी को सदरी पहनाई। शंकर चौधरी ने अमूल परिवार से जुड़े लाखों पशुपालकों की ओर से पीएम को धन्यवाद ज्ञापित किया। यूपी के सुशासन की नींव रखने वाले सीएम योगी का भी किसानों की ओर से स्वागत किया।
प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन को देखते हुए सपा, कांग्रेस और अन्य दलों के कई नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है। करखियांव में सभा में एक लाख से ज्यादा लोग उनका संबोधन सुनने पहुंच गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा संख्या किसानों की है। वहीं, प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए उनकी बाहरी सुरक्षा व्यवस्था में 11 IPS अफसरों के नेतृत्व में पुलिस, PAC और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के 10 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। प्रधानमंत्री का जनसभा स्थल CCTV कैमरों की निगरानी में हैं। सभा स्थल में किसी को भी काले कपड़े पहन कर नहीं जाने दिया जाएगा।null
इन परियोजनाओं का शिलान्यास किया
1- बनास काशी संकुल -करखियांव – 475 करोड़.
2- मोहनसराय दीनदयाल चकिया मार्ग (लंबाई 11 किमी) के मध्य सर्विस लेन के साथ सिक्स लेन कार्य – 412.53 करोड़
3- वाराणसी -भदोही-गोपीगंज मार्ग (एसएच-87) भी फोर लेन ( 8.6 किलोमीटर) मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण- 269 .10 करोड़
4- दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड संयत्र, रामनगर बायो गैस पावर उत्पादन केंद्र -19 करोड़
5- आयुष मिशन के तहत राजकीय होम्यापैथिक मेडिकल कालेज- 49.99 करोड़