PM मोदी ने की कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में नर्सों के योगदान की सराहना, कहा- देश आभारी रहेगा


Image Source : PTI FILE
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज को स्वस्थ्य रखने में नर्सो के योगदान की सराहना करते हुए मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में उनके महत्वपूर्ण कार्यो के प्रति देश आभारी रहेगा। ‘अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस’ के अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस हमारी पृथ्वी को स्वस्थ्य बनाये रखने के लिये दिन-रात काम करने वाली हमारी नर्सो के प्रति आभार व्यक्त करने का एक विशेष दिवस है।’’
International Day of the Nurse is a special day to express gratitude to the phenomenal nurses working round the clock to keep our planet healthy. Presently, they are doing great work towards defeating COVID-19. We are extremely grateful to the nurses and their families.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2020
उन्होंने कहा कि वर्तमान में वे (नर्स) कोविड-19 को पराजित करने के लिये महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं। हम उन नर्सो और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति आभारी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगल से प्रेरित हमारी कठिन परिश्रमी नर्स जबर्दस्त करूणा से भरी हुई हैं। आज हम उनके कल्याण के लिये काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि करते हैं।
Inspired by Florence Nightingale, our hardworking nursing staff personify abundant compassion. Today, we also reiterate our commitment to keep working for welfare of nurses and devote greater attention to opportunities in this field so that there is no shortage of caregivers.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2020
उन्होंने कहा कि हम इस क्षेत्र में अधिक ध्यान देने को प्रतिबद्ध हैं ताकि इनकी कमी न हो। वहीं, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस’ पर देश के प्रति असीम करूणा एवं सेवा के लिये वे सभी नर्सो, आशा एवं आंगनवाड़ी कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि आपकी (नर्सो) दृढ़ इच्छाशक्ति न केवल समाज के स्वास्थ्य के लिये बल्कि कोविड-19 के संकट के खिलाफ लड़ाई में लोगों को प्रेरित कर रही है।
On #InternationalNursesDay, I convey my gratitude to all the nurses, ASHAs, Anganwadi workers & ANMs for their unwavering compassion towards the nation.
Your indomitable will is not only healing the society but also inspiring every citizen to fight COVID-19 crises with courage.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 12, 2020