PM को नहीं सेना पर भरोसा, कायरता से चीन को जमीन कब्जाने दी: राहुल गांधी


Image Source : PTI
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। इस दौरान राहुल गांधी पद की गरीमा को भी पार कर गए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कायरता शब्द का भी इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की कायरता ने चीन को हमारी जमीन पर कब्जा करने दिया। राहुल गांधी ने यह बात ट्वीट कर कही है।
उन्होंने ट्वीट में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के अलावा सभी भारतीय सेना पर भरोसा करते हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “सभी को भारतीय सेना की क्षमता और वीरता पर भरोसा है सिर्फ प्रधानमंत्री के अलावा। जिनकी कायरता ने चीन को हमारी जमीन पर कब्जा करने दिया। जिनके झूठ से यह सुनिश्चित होगा कि वह (चीन) इसे जारी रखेगा (भारत की जमीन कब्जाने को)।”
Everybody believes in the capability and valour of the Indian army.
Except the PM:
Whose cowardice allowed China to take our land.
Whose lies will ensure they keep it.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 16, 2020