ग्राम पंचायत रैतापारा में मंच निर्माण एवं आरसीसी नाली निर्माण हेतु भूमि पूजन किया

Ap न्यूज पांडातराई : ग्राम पंचायत रैतापारा में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर के निधि से मंच निर्माण एवं जनपद क्षेत्र क्रमांक 22 जनपद सदस्य शीतला राजकुमार चंद्रवंशी के निधि से आरसीसी नाली निर्माण का भूमि पूजन किया गया। कोरोना काल में स्थिरता से सभी को इनका विभिन्न प्रकार से लाभ मिलेगा एवं मिल भी रहा है। ग्राम पंचायत रैतापारा ही नहीं विधानसभा क्षेत्र पंडरिया के साथ ही साथ पूरे प्रदेश में इस तरह का कार्य गति पकड़ेगा। ग्राम पंचायत रैतापारा में भूमि पूजन में लक्ष्मण चंद्रवंशी केशव प्रतिनिधि शीतला राजकुमार चंद्रवंशी जनपद सदस्य उत्तरा दिवाकर ब्लॉक अध्यक्ष कुंडा सुमित पाल खनूजा प्रदेश उपाध्यक्ष इंटक उपसरपंच अन्नू ,अर्जुन चंद्रवंशी ,कपिल चंद्रवंशी,केसव चन्द्रवंशी, लाला चन्द्रवंशी, नरेश चन्द्रवंशी, रामविलाश,रूपेश चन्द्रवंशी, के साथ ग्राम के समस्त पंच एवं ग्रामवाशी व भूमि पूजन में आचार्य दिनेश शर्मा उपस्थित रहे।
*पंडरिया प्रतिनिधि टीकम निर्मलकर कि रिपोर्ट*