क्रिकेट प्रतियोगिता में दिखाए खिलाडिय़ों ने हुनर, धोबघट्टी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में परसवारा की टीम ने मारी बाजी

क्रिकेट प्रतियोगिता में दिखाए खिलाडिय़ों ने हुनर, धोबघट्टी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में परसवारा की टीम ने मारी बाजी

कवर्धा। पंडरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धोबघट्टी में क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया था। इस स्पर्धा में परसवारा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया तथा धोबघट्टी टीम ने द्वितीय पुरस्कार हासिल किया। मैन ऑफ टूर्नामेंट और मैन ऑफ द मैच का खिताब भी परसवारा की टीम को दिया गया। इस स्पर्धा में कई टीमों ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम के सरपंच अश्वनी बिहारी चंद्रवंशी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। धोबघट्टी टीम के कप्तान भुरू यादव सहित पूरी टीम के खिलाड़ी और आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। पसवारा टीम में कप्तान विजय चंद्रवंशी, भोक्का यादव,अजय, विलास, गुलशन राजू रवि कान्हा सोनू दीपेंद्र अजय सहित परसवारा की खिलाड़ी और भारी संख्या मे दर्शक उपस्थित रहे।