पंडरिया : पर्यावरण समिति के साथ वैवाहिक वर्षगाँठ पर पौधरोपण किया

पंडरिया : पर्यावरण समिति के साथ वैवाहिक वर्षगाँठ पर पौधरोपण किया

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया-पर्यावरण संरक्षण समिति पंडरिया के सदस्य मुकेश कौशिक व उनकी धर्मपत्नी श्रद्धा कौशिक ने सोमवार को अपने विवाह के 14 वें वर्षगाँठ के अवसर पर 9 जून को पर पाढ़ी मार्ग पर गुलमोहर का एक पौधा रोपित कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।
इससे पूर्व रविवार सुबह नगर के रघुनन्दन गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती आरती गुप्ता ने सपरिवार पर्यावरण संरक्षण समिति के सदस्यों के साथ लोरमी मार्ग के शिव मंदिर के पास एक नीम का पौधा लगाकर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया।साथ ही नगर सहित सभी लोगों को विशेष अवसरों व आयोजनों पर पौधारोपण करने की अपील करते हुए पर्यावरण को संरक्षित करने का आग्रह किया।इस दौरान समिति के मोहन सिंह राजपूत,अनुराग सिंह ठाकुर, हमीद खान, राजीव श्रीवास्तव, एस एल कुर्रे, शंकर चन्द्रवंशी,डॉ. मजूमदार, आशीष मिश्रा,राजश्री तिवारी, आराध्या व पूर्वी कौशिक उपस्थित थे।
जल संरक्षण की अपील-पर्यावरण संरक्षण समिति के सदस्य मोहन राजपूत ने सभी शिक्षकों व लोगों से आने वाले बरसात में जल संरक्षण की अपील करते हुए कहा कि पौधारोपण जल संरक्षण का एक महत्वपूर्ण स्रोत है।अधिक से अधिक पौधे लगाकर भूजल को बढ़ाया जा सकता है।शाला प्रवेशोत्सव सहित हर सरकारी योजना में पौधारोपण कर पेड़ बनते तक देखभाल करना अनिवार्य किया जाना चाहिए।समिति ने वर्षा जल को रोकने गड्ढे खोदकर अस्थायी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने तथा ढलान के वर्षा जल को रोककर भूजल भंडार बढ़ाने में योगदान देने अपील की है।साथ ही ऐसे कार्यों में निशुल्क शामिल होने की बात कही है।


