अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय पांडातराई मे किया गया पौधा रोपण का कार्यक्रम

अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय पांडातराई मे किया गया पौधा रोपण का कार्यक्रम

टीकम निर्मलकर AP न्यूज पंडरिया :- अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय पांडातराई मे आज दिनांक 9 नवंबर 2023 को महाविद्यालय परिसर मे राष्ट्रीय सेवा योजना के बैंनर तले किया गया पौधा रोपण का कार्यक्रम , जिसमे रा.से.यो. प्रभारी डॉक्टर DP चंद्रवंशी सर जी के द्वारा किया गया पौधा रोपण तथा विद्यार्थियो को पर्यावरण के विशेषता के बारे मे बतलाया गया तथा विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया की जितना ज्यादा पेड़ लगायंगे उतना हि बढ़िया हमारा पर्यावरण होगा , चंद्रवंशी सर और विद्यार्थियों ने मिलकर 4 पौधा रोपण किया , इस कार्यक्रम मे , C सर्टिफिकेट प्राप्त तुसार चंद्रवंशी के साथ साथ . बिरेंद्र कुमार ,तुलसी यादव , राकेश यादव , बिरेंद्र सिंह , लक्ष्मन यादव , चन्द्रिका धुर्वे समेत और भी विद्यार्थी सम्मिलित थे ।