ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया कुकदूर:-मिडिल स्कूल पोलमी प्रमोशन की खुशी में किया वृक्षारोपण।

मिडिल स्कूल पोलमी प्रमोशन की खुशी में किया वृक्षारोपण।
पंडरिया विकास खंड के मिडिल स्कूल पोलमी में राजेंद्र नेताम प्रधान पाठक बनने प्रमोशन मिलने की खुशी में आज वृक्षारोपण किया कदम का पौधा लगाकर उसके सुरक्षा और खाद पानी का व्यवस्था करने की जिम्मेदारी भी उन्होंने खुद लिया है। इस अवसर पर संकुल शाला अध्यक्ष मो.फिरोज खान, संकुल समन्वयक अशोक पाण्डेय, राकेश सोनी , महेश उइके, द्वारिका चंद्रवंशी,पुनमचंद ठाकुर शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।