युवा स्वच्छता समिति एवं पंचायत प्रतिनिधि कुसुमघटा द्वारा किया गया वृक्षारोपण

युवा स्वच्छता समिति एवं पंचायत प्रतिनिधि कुसुमघटा द्वारा किया गया वृक्षारोपण

बोड़ला। ग्राम पंचायत कुसुमघटा को ‘हरियर ग्राम’ बनाने के लिये बरसात में फिर युवा स्वच्छता समिति एवम पंचायत प्रतिनिधि द्वारा गांव के स्टेडियम मैदान एवं अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया।
युवा उपसरपंच अश्वनी वर्मा ने बताया कि बड़ते प्रदूषण एवम भीषण गर्मी से बचने के लिये हम सब को मिलकर वृक्षारोपण करना चाहिए।वृक्ष जीवन का आधार होता है, इसका मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है, वृक्षो से हमें इतनी बड़ी मात्रा में आक्सीजन प्राप्त होती है जो मानव के लिए उपयोगी है। उन्होंने कहा कि हमें स्वप्रेरणा से पौधरोपण के प्रति जागरूक होना चाहिए। जहां जंगल है वहां शुध्द हवा-पानी है और जहाँ नही है वह समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

उक्त कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि खेदु राम मरकाम, रोजगार सहायक राजाराम वर्मा, पंच भगवानी साहू स्वच्छता समिति के अध्यक्ष नितेश वर्मा,प्रवीण वर्मा, अजीत साहू ,पुरुषोत्तम चंद्रवंशी, उत्तम वर्मा, सोमेंद्र वर्मा, जितेंद्र यादव, निपेंद्र वर्मा, सतीश वर्मा, जागेश्वर वर्मा, भागीरथी वर्मा,श्रीराम चंद्रवंशी, दीपक चंद्रवंशी, गोविंद यादव ,राहुल वर्मा, देवा वर्मा, गुलशन वर्मा,राहुल श्रीवास, दिलीप बर्वे, किसन बर्वे, बैसाखू साहू,विसर्जन यादव, यूसुफ खान उपस्थित रहे।

