देवशयनी एकादशी के पावन पर्व पर लोहारा तहसील के युवा ब्राम्हणों के द्वारा किया गया वृक्षारोपण

देवशयनी एकादशी के पावन पर्व पर लोहारा तहसील के युवा ब्राम्हणों के द्वारा किया गया वृक्षारोपण

लोहारा। देवशयनी एकादशी के पावन पर्व पर लोहारा तहसील के युवा ब्राम्हणों ने वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण का शुभारम्भ दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से करते हुए लोहारा नगर में स्थित अनेक देवालयों जैसे -शीतला माला मंदिर, शिव मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, भगवती मंदिर, राम मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, शांतिनगर शिव मंदिर, वैशाली नगर शिव मंदिर में पवित्र पारिजात का पौधा लगाया गया।
लोहारा नगर पंचायत क्षेत्र के एकमात्र स्टेडियम में भी पारिजात और स्टेडियम के पास बरगद का पौधा लगाया गया।

लोहारा नगर के नवनियुक्त पुलिस निरीक्षक उनेश देशमुख को नीम और पारिजात का पौधा भेंट देकर स्वागत किया गया
लोहारा पुलिस थाना के नवनियुक्त नगर निरीक्षक श्री उनेश देशमुख को पारिजात और नीम का वृक्ष भेंट देकर उनका स्वागत किया गया। देशमुख जी ने बहुत प्रशन्नता व्यक्त करते हुए युवा ब्राम्हणों को धन्यवाद दिया और स्वयं थाना स्थित हनुमान मंदिर के सामने पारिजात का पौधा रोपित किये।
वृक्षारोपण के कार्यक्रम में देवेन्द्र पाण्डेय, सोनू शुक्ला, प्रभूशरण शुक्ला, शोभेन्द्र शुक्ला, विनय मिश्रा, अवधेश पाण्डेय, सोमु मिश्रा, पंकज शुक्ला, सत्यप्रकाश तिवारी, विनीत दूबे, राजू मिश्रा, संतोष मिश्रा और विजय शर्मा उपस्थित रहें।
17 जुलाई रविवार को सनातन धर्म की रक्षा हेतू रूद्राभिषेक का आयोजन
लोहारा तहसील के युवा ब्राम्हणों के द्वारा सनातन वैदिक संस्कृति एवं हिन्दू धर्म की रक्षा हेतू रूद्राभिषेक का आयोजन स्थानीय शिव मंदिर में दिनांक 17 जुलाई रविवार को प्रात:9 बजे किया गया है। युवा ब्राम्हणों ने समस्त लोहारा तहसील के ब्राम्हणों से निवेदन किया है वे सपरिवार रूद्राभिषेक कार्यक्रम में आमंत्रित हैं।
