ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
छत्तीसगढ़ शासन के बाड़ी कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचयातो में पौधा वितरण कार्यक्रम किया गया

@ apnews कवर्धा बोड़ला : छत्तीसगढ़ शासन के बाड़ी कार्यक्रम के अंतर्गत कबीरधम ज़िला के आदिवासी परिवारों को 25000 नग फलदार पौधा एवं अन्य पौधा का वितरण ग्राम पंचायतों में किया जिसमें आँवला निबू छीताफल , बाँस अमरूद बटवाने का कार्यक्रम कवर्धा जिले के बोड़ला ब्लाक के ग्राम पंचायत लबज्जा में किया गया इस दौरान ग्राम के आदिवसीयो में ख़ुशी का माहोल दिखा ….