ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
छत्तीसगढ़ के युवाओं द्वारा गांवों में चलाया जा रहा है “पियाऊ घर” और “बेजुबान पंछी अभियान” इस अभियान में गांव के युवाओं द्वारा राह चल रहे यात्रियों और बेजुबान पंछीयो , जानवरों के लिए अलग – अलग जगह पर पानी की व्यवस्था की जा रही


छत्तीसगढ़ के युवाओं द्वारा गांवों में चलाया जा रहा है “पियाऊ घर” और “बेजुबान पंछी अभियान” इस अभियान में गांव के युवाओं द्वारा राह चल रहे यात्रियों और बेजुबान पंछीयो , जानवरों के लिए अलग – अलग जगह पर पानी की व्यवस्था की जा रही है जिसमे यात्रियों के लिए पियाऊ घर के नाम से पानी की व्यवस्था और बेजुबान पंछी और जानवरों के लिए मिट्टी के बने मटके अन्य बर्तनो का उपयोग करके और कही कही जमीन पर गड्ढे बना कर पानी की व्यवस्था की जा रही है ।

शिवभजन वर्मा (नेशनल यूथ नेटवर्क कोर मेम्बर), लव – कुश यादव, रूपेश यादव, दीपक यादव रमन सिंह ठाकुर, दीपक सिंह ठाकुर