हरेली के पावन पर्व पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में कुसुमघटा पहुँचे पीताम्बर वर्मा…

हरेली के पावन पर्व पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में कुसुमघटा पहुँचे पीताम्बर वर्मा…

बोड़ला :- युवा स्वच्छता समिति एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के द्वारा हरेली के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत कुसुमघटा में वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा, अध्यक्षता के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष बोड़ला सावित्री साहू, एवम विशिष्ट अतिथि के रूप जनपद पंचायत बोड़ला उपाध्यक्ष सनत जायसवाल जी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया। उसके बाद उपस्थित अतिथि के द्वारा स्टेडियम मैदान के किनारे एवम गौठान में वृक्षारोपण किया।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा ने बताया कि वृक्षारोपण हम सब को मिलकर करना चाहिए क्योंकि हमें पर्यावरण को सुंदर एव स्वछ वातावरण का निर्माण हो सके जिस प्रकार से हमें स्वस्थ शरीर को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके गांव के युवा द्वारा लगातार विभिन्न स्थानों पर हर वर्ष पेड़-पौधे लगाया जा रहा जिसे आस पास के लोगों में भी वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता प्रचार प्रसार होगा।

नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू ने बताया कि मनुष्य को अपने जीवन मे कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए आज जिस प्रकार से पौधों की कमी के कारण एवम बढ़ती प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर हो रहा है एवम वातावरण भी दूषित हो रहा है पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण करना आवश्यक है।

सनत जायसवाल ने बताया कि हम सब युवा साथियों के वृक्षारोपण अभियान में आगे आना चाहिए आज के समय मे वृक्ष लगाना अति आवश्यक है क्यो की मनुष्य को स्वस्थ रहना है तो पर्यावरण को भी बनाये रखने के लिए वृक्ष लगाना होगा सनत जायसवाल ने युवा स्वच्छता समिति के साथियों के उत्साहवर्धन के लिए वृक्ष की देख भाल के लिए जाली की व्यवस्था हो सके उसके लिए जनपद अध्यक्ष एवम उपाध्यक्ष के माध्यम से अपने मद से 10 हजार की राशि की घोषणा किया गया।

वाल्मीकि वर्मा एवम अश्वनी वर्मा ने बताया कि आज मनुष्य के द्वारा अपनी सुख सुविधा के लिए वनों एवम वृक्षों की कटाई कर रहा है जिसे पर्यावरण में वृक्ष की कमी हो रही है जिसके कारण मौसम में परिवर्तन हो रहा है जिसे बेमौसम बारिश कभी अत्यधिक गर्मी के कारण जीव जंतुओं पर बुरा असर हो रहा है आज कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हजारों लोगों की मृत्यु हो गयी वातावरण में श्वास लेना मुश्किल हो गया है जिस प्रकार से हम पानी को खरीद कर पी रहे आने वाले समय मे ऑक्सीजन को भी खरीदना पड़ेगा इस लिए हम सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए एवम समाज और लोगों को भी वृक्षारोपण के लिए जागरूकता लाना चाहिए जिसे भविष्य में लोगों वृक्ष लगाने के लिए आगे आना चाहिए।

उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव छबीलाल वर्मा, सेक्टर प्रभारी उमेश चंद्रवंशी, ब्लाक महामंत्री नरेन्द्र चंद्रवंशी, धनराज वर्मा, रामशरण साहू, भारत गुप्ता, खगेश चंद्रवंशी, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती रूखमणी मरकाम, पंच, समतीया बाई निसाद, सचिव राजकुमार वर्मा, रोजगार सहायक राजाराम वर्मा,युवा कांग्रेस अमित वर्मा,बिसेन वर्मा, भारत लाल वर्मा, शिवभक्त वर्मा , भोजराम वर्मा, कन्हैया चंद्रवंशी, तुकाराम वर्मा, घुरूवा, रामभजन वर्मा, राम चंद्रवंशी, रामलाल साहू, द्वारिका साहू , माधवेश चंद्रवंशी, भूपेंश चंद्रवंशी, आनंद चंद्रवंशी एवम युवा स्वच्छता समिति के सभी सदस्य, पंचगण, गॉव के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हत्या के आरोपी को कुकदुर पुलिस ने किया गिरफ्तार 02 घटना कारीत कर आरोपी छुप रहा था खेत और जंगल झाड़ियों में घटना में प्रयुक्त टंगीया घटनास्थल से बरामद।

पंडरिया कुकदूर: हत्या के आरोपी को कुकदुर पुलिस ने किया गिरफ्तार घटना कारीत कर आरोपी छुप रहा था ।खेत और जंगल झाड़ियों में घटना में प्रयुक्त टंगीया घटनास्थल से बरामद। पुलिस और ग्रामीणों की सक्रियता से बचाई जा सकी दोनों घायलों की जान मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है […]

You May Like

You cannot copy content of this page