ChhattisgarhKabirdham

लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा (ग्रामीण) के द्वारा केंद्र सरकार के नाकामियों के खिलाफ और केंद्र के द्वारा बढ़ाई जा रही महंगाई के खिलाफ पिपरिया में जन जागरण अभियान पदयात्रा प्रारम्भ किया गया

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा (ग्रामीण) के द्वारा केंद्र सरकार के नाकामियों के खिलाफ और केंद्र के द्वारा बढ़ाई जा रही महंगाई के खिलाफ पिपरिया में जन जागरण अभियान पदयात्रा प्रारम्भ किया गया


कवर्धा : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर एवं कवर्धा जिला प्रभारी डॉक्टर थानेश्वर पाटीला के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी के निर्देश पर कवर्धा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होरी राम साहू एवं पदयात्रा प्रभारी महेंद्र कुंभकार के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नाकामियों के खिलाफ और केंद्र सरकार के द्वारा बढ़ाई जा रही महंगाई के खिलाफ आज दिनांक 14/11/2021 दिन रविवार को पिपरिया में जन जागरण अभियान पदयात्रा प्रारम्भ गया। जिसमें होरी राम साहू ने बताया कि केंद्र सरकार हर साल 2 करोड नए लोगों को रोजगार का वादा करने वाले मोदी सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी दर अब तक के सर्वोच्च स्तर पर है । लोगों की न लगी नौकरियां। मोदी सरकार के कुप्रबंधन के कारण चली गई नोटबंदी जीएसटी का दुष्प्रभाव के कारण देश के युवाओं के रोजगार के अवसर समाप्त हो गए ।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को जीने का भयमुक्त वातावरण देने का वायदा करने वाले मोदी अपने ही दल के विधायकों जनप्रतिनिधियों से महिलाओं की सुरक्षा नहीं दे पाए ।
हाथरस , उन्नाव, कठुआ जैसे दुर्दांत घटनाओं पर कार्यवाही करने में भाजपा की केंद्र सरकार के हाथ कांप रहे हैपदयात्रा प्रभारी महेंद्र कुंभकार ने बताया कि कैसे केंद्र की भाजपा सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है । निजीकरण को बढ़ावा देने से सरकारी संस्थान नीलाम हो रही है एवं नौकरी का अवसर समाप्त हो रहा है बेरोजगारी बढ़ रही है। एयरपोर्ट , रेलवे , बैंक , एल.आई.सी :- पोर्ट को निजी हाथों में देने से अवैध कारोबार बढ़ने एवं देश की सुरक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा , सीधी तौर पर सरकारी नियंत्रण समाप्त हो जाएगा |
छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियां घर घर जाकर बताई गई । जिला उपाध्यक्ष गनपत गुप्ता ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना में किसानों को प्रति एकड़ अतिरिक्त सहायता पहले साल 5702 करोड़ रुपए दिया गया। दूसरे साल 2020 में तीन किस्तों में 4542 करोड़ रुपए किसानों के खाते में डाले गए चौथी किस्त और जाएगी।गोधन न्याय योजना में चरवाहा , पशुपालक , गोबर बिनने वाले निर्धन को रोजगार मिला । नरवा, गरवा, घुरवा , बारी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत गौठान ग्रामीण उद्योग के रूप में विकसित हो रहे है।
छत्तीसगढ़ की संस्कृति व 30 त्यौहारों को बढ़ावा विश्व आदिवासी दिवस, हरेली, तीजा पोरा, कर्मा जयंती, छेरछेरा पर अवकाश घोषित किया गया । मुख्यमंत्री निवास में इन पर्वों को गौरव और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शासकीय महाविद्यालय के द्वारा अर्थ छात्रों को भी गुणवत्ता युक्त अंग्रेजी माध्यम शिक्षा में सुलभ।
राजू युवा मितान क्लब के अंतर्गत 13269 क्लबों को 132.69 करोड़ की अनुदान राशि देकर युवाओं के समग्र विकास का मार्ग खोला गया।उक्त कार्यक्रम में रम्मन केशरी सचिव जिला कांग्रेस , अजहर खान , डॉ.लेखा राजपूत अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ , विनोद चंद्रवंशी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस , रजपाल साहू महामंत्री जिला कांग्रेस , कपील श्रीवास महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस , संजय चंद्रवंशी सचिव ब्लॉक कांग्रेस , जितेंद्र मानिकपुरी सचिव ब्लॉक कांग्रेस , हीरा राम सचिव ब्लॉक कांग्रेस , अभय गंधर्व मीडिया प्रभारी , यूनेश कौशिक मीडिया प्रभारी , चंद्रभार भास्कर , योगदत्त रात्रे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

AP न्यूज़ आप की आवाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page