छत्तीसगढ़ में गुलाबी ठंड की दस्तक, IMD का अलर्ट जारी, जानें 10 अक्टूबर तक कैसा रहेगा मौसम

छत्तीसगढ़ में गुलाबी ठंड की दस्तक, IMD का अलर्ट जारी, जानें 10 अक्टूबर तक कैसा रहेगा मौसम
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : देशभर में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की चादर देखने को मिली है और मैदानी इलाकों में भारी बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश का दौर जारी है जिससे कई क्षेत्रों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने भी 10 अक्टूबर तक बारिश और ठंड बढ़ने का अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में गरज के साथ ही तेज बारिश की भी संभावना है।
छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को हल्की ठंड का एहसास होगा। मौसम विभाग के अनुसार 10 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। इसके बाद बारिश और बिजली चमकने की गतिविधि कम होगी और मौसम में सुधार देखने को मिलेगा।
छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग रायपुर ने आज लोगों को सावधान रहने की चेतावनी जारी की है। आज छत्तीसगढ़ में बादल छाए रहेंगे और कई स्थानों में बिजली चमकने के साथ ही बारिश की संभावना है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में बारिश होने के बाद अधिकतम तापमान 32 डिग्री तापमान और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है।
छत्तीसगढ़ के छाल, डभरा और पुसौर में लगभग 5 सेंटीमीटर की सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है और पामगढ़, लोरमी, चांपा बम्हनीडीह और चंद्रपुर में 3 सेंटीमीटर की बारिश दर्ज की गई। पिथौरा, जैजैपुर, दुर्गकोंदल, खरसिया और बिल्हा में 2 सेंटीमीटर की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बिजली चमकने के दौरान पेड़ और खंभो के नीचे ना रहने की सलहा दी है।