World
नेपाल विमान हादसा : को-पायलट अंजू ने 16 वर्ष पहले यति एयर के ही विमान दुर्घटना में खोया था पति, आज खुद भी हो गईं हादसे का शिकार

दुर्घटनाग्रस्त विमान की को पायलट अंजू खतिवडा की बतौर को पायलट यह आखिरी उड़ान थी। आज अगर यह विमान सुरक्षित लैंड हो जाता तो प्रमोशन देकर उन्हें कैप्टन बना दिया जाता, लेकिन ऐसा हो न सका।