AP NEWS आपकी आवाज के प्रकाशन का हुआ बड़ा असर ।
पी एच ई अधिकारी राजपूत ने तत्काल तोड़वाया अनुचित एफ एच टी सी।
विकास सोनी जिला ब्यूरो कवर्धा
कवर्धा – जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की गुड़वकत्ता को लेकर मधुर इंडिया अख़बार के द्वारा लगातार प्रकाशन किया जा रहा है। इसी कड़ी से जुडा हुआ मामला कवर्धा जिले के खुटु में निर्माण कार्य का प्रकाशन 28-11-2024 को प्रमुखता से किया गया। जब नजर पड़ी तो ठेकेदार के द्वारा अतिरिक्त लाभ के उदेश्य से एफ एच टी सी का निर्माण ऐसे स्थान पर किया गया जो खेत है और वहाँ पहले से बोर कनेक्शन है ऐसे जगह पर निर्माण कर ठेकेदार द्वारा अतिरिक्त लाभ लेने की मंशा पर पानी फिर गया। प्रकाशन के बाद जब मामला अधिकारियो के संज्ञान में आया तो पी एच ई के अधिकारी डी एस राजपूत के द्वारा तत्काल ठेकेदार को फटकार लगाकर कार्य गुणवत्ता और अनुपयोगी एफ एच टी सी को तोड़वाया गया और सख्त निर्देश दिया की कार्य में लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी।