पी एच इ विभाग की लापरवाही,आम जनता परेशान,व्यवसाई त्रस्त,अधिकारी सिर्फ ऑफिसों तक सीमित


दुर्ग – धमधा ब्लॉक अंतर्गत मोतिनपुर स्टॉप डैम से ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना के तहत पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन की जाल बिछाया गया है काम कंप्लीट हुए लगभग 6 महीने बीत गए बरसात आ गई और गड्ढे का मरम्मत नहीं हुआ है
रायपुर दुर्ग बेमेतरा कवर्धा गांडई स्टेट हाइवे कि स्थिति

धमधा स्टेट हाइवे जो रायपुर, दुर्ग, कवर्धा, बेमेतरा, गडई को जोड़ती है उसके एक साइड पाइप लाइन के गड्ढे के कारण मिट्टी जो है रोड से ऊपर हो गया है रोड नीचे जिससे आम लोगों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है व्यवसाई परेशान है पानी रोड में ही जाम हो जा रहा है नाली में पानी नहीं जा रहा है
दुकानदरों की जेबें हो रही खाली स्वयं कर रहे व्यवस्था

छोटे व्यवसाई को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है अपने पैसों से दुकान के सामने मुरम जीरा गिट्टी डलवाते देखा जा रहा है
अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन के बावजूद विभाग द्वारा मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है

धमधा से मोतिनपुर बिरोदा को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरा जर्जर कभी भी बड़ी दुर्घटना की संभावना है ग्रामीणों ने रोड को सुधारने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन भी दिया बावजूद विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है
कार्य एजेंसी रत्ना खनिज उद्योग द्वारा कार्य पूर्ण होना बताया जा रहा है

कार्य एजेंसी द्वारा कार्य पूर्ण करने की बात कही जा रही है
मरम्मत कार्य हुआ है तो कहा हुआ है स्थिति देख कर तो सिर्फ खाना पूर्ति ही प्रतीत होता है जबकि जिस स्थिति में रोड की खुदाई होती है कार्य एजेंसी द्वारा उसी स्थिति में मरमत करके छोड़ना होता है कार्य एजेंसी म रत्ना खनिज उद्योग द्वारा किया जा रहा था ! कार्य पूर्ण होना बताया जा रहा है
पी एच इ विभाग के अधिकारी घेरे में

क्या अधिकारी कर्मचारी सिर्फ ऑफिस और कागजों तक सीमित रहते है कार्य की गुणवत्ता, व्यवस्था का जायजा लेने ग्राउंड में आते है या नहीं क्या शासन प्रशासन और आम जनता के पैसे को पानी की तरह बहाया जा रहा है जायजा लेने अगर आते है तो ऐसे इस स्थिति का जवाबदार कौन है
देखने वाली बात रहेगी शासन प्रशासन इस पर क्या एक्शन लेती है ?

