उम्मीद का दामन पकड़कर आया है जनादेश, और हमारा संघर्ष जारी रहेगा : विप्लव साहू
राजनांदगांव। खैरागढ़ विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी विप्लव साहू ने कहा है कि मतदाताओं ने जो जनादेश दिया है उसे हम स्वीकार करते हैं. बरसों से तरसी खैरागढ़ अंचल की जनता ने विकास की उम्मीद में वोट किया है. सरकार को अपने सभी वायदों के साथ पिछले विधानसभा के चुनाव वायदों को भी अतिशीघ्र पूरा करना चाहिए. उनमें से प्रमुख शराबबंदी है, इस चुनाव में भी शराब का जमकर इस्तेमाल देखने को मिला है.
युवाओं और विद्यार्थियों ने शिक्षा और रोजगार की भी उम्मीद पाली हुई है, उस पर भी सरकार को ध्यान देना होगा. खैरागढ़ छुईखदान गंडई और साल्हेवारा ब्लॉक में अभी तक उद्योग या लघु उद्योग की स्थापना नहीं हो पाई है जो अत्यंत निराशाजनक बात है.
जारी प्रेस नोट में विप्लव साहू ने कहा कि हम जनहित के मुद्दों और सहकारिता और उद्योग समिति के सभी विभागों की योजनाओं को जनता के पास रखते रहेंगे. साथ ही अपने मूल उद्देश्य चुनाव सुधार, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सशक्तिकरण के साथ सहकारिता पर लगातार काम करते रहेंगे.