ChhattisgarhKabirdham

बोड़ला : ग्राम नेउरगांव कला मे हुआ कोविड-19 का वैक्सीनेशन, वैक्सीन लगवाकर गर्व और खुशी महसूस कर रहे लोग

बोड़ला : ग्राम नेउरगांव कला मे हुआ कोविड-19 का वैक्सीनेशन, वैक्सीन लगवाकर गर्व और खुशी महसूस कर रहे लोग

कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीन लगवाने का बेसब्री से इंतजार करते दिखे युवा

बोड़ला : कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के हितग्राहियों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के प्रति लोगों में उत्साह देखा जा रहा है, जिसका परिणाम है कि युवा टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम मे बोड़ला ब्लॉक के ग्राम नेउरगांव कला मे हितग्राहियों को कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया।गांव के युवा इस टीकाकरण अभियान मे खुशी के साथ कोविड-19 वैक्सीन लगवाने पहुँचे थे। ग्राम नेउरगांव कला मे भी कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लगवाया।लेकिन दोपहर साढ़े तीन बजे तक मात्र 40 लोग हीं वैक्सीन लेने पहुंचे, वैक्सीन लगवाने वालों में अधिकांश संख्या नवयुवक एवं 18 प्लस लड़कियों की थी। टीकाकरण के बाद पूछे जाने पर प्रदीप चंद्रवंशी, मनीष,गोपी, गांधी,रविंद्र, विकाश,आदि ने बताया कि हमलोग काफी दिनों से वैक्सीन के इंतजार में थे। क्योंकि कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है। इसलिए आज वैक्सीन लेकर हम राहत महसूस कर रहे हैं। सभी युवक-युवतियों ने अन्य लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की आग्रह की। साथ ही गांव के सभी लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन लगाने पहुँचे डाक्टरों की टीम और जिला कलेक्टर सहित सरकार को धन्यवाद दिया।

आशु चंद्रवंशी ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन में सुविधा हेतु सीजी टीका पोर्टल पर पंजीयन की सुविधा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लगातार जिला प्रशासन द्वारा मुनादी कराते हुए लोगों को टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही लोगों में टीके को लेकर फैली भ्रांतियों को भी दूर कर टीकाकरण एवं कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों को पालन करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा 18 से 44 आयु वर्ग के सभी लोगों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए सुविधाजनक तरीके से टीका लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीजी टीका वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। इसी क्रम में जिले के सभी ग्राम पंचायत, जनपद मुख्यालयों तथा नगरीय निकायों में पंजीयन के लिए हेल्प डेस्क की शुरुआत हो गई है। जिन लोगों के पास मोबाइल अथवा नेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वे पंजीयन के लिए इन हेल्प डेस्क की मदद ले सकते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की इस अभिनव पहल से लोगों को अब कोरोना का टीका लगवाने के लिए न तो लम्बी लाइनें लगानी पड़ेगी, न ही समय गंवाना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page