पंडरिया कुकदूर: आसमान में दिखा खगोलिय घटना का अद्भुत नजारा, अनोखी रिंग में कैद हुआ सूरज, देखकर हैरत में पड़े लोग।

पंडरिया कुकदूर: आसमान में दिखा खगोलिय घटना का अद्भुत नजारा, अनोखी रिंग में कैद हुआ सूरज, देखकर हैरत में पड़े लोग।

आज सुबह 10.30 से 11.30 तक कवर्धा जिले के कुई कुकदुर, नेऊर सहित आसपास के लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्हें आसमान में सूरज के चारों ओर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. जिला सहित कई गांव और शहर में लोगों ने आज सूरज के चारों ओर एक गोल सतरंगी इंद्रधनुषीय घेरा देखा. ये सूरज के चारों ओर एक छल्ला जैस बना हुआ दिखाई दे रहा था. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. लोग इसे जादुई अनुभव बता रहे हैं. वैज्ञानिक भाषा में इसे ”सन हालो” (Sun Halo) कहते हैं.
विशेषज्ञों के अनुसार वातावरण में
बर्फ के क्रिस्टल के साथ प्रकाश की आवाजाही के कारण वलय का निर्माण होता है.
सूर्य के चारों तरफ ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने आसमान में बड़ा गोला बना दिया हो और सूर्य को उसमें कैद कर दिया हो। दिलचस्प नजारा देख लोग चकित रह गए।
लोगों को आसमान में बड़े से गोल घेरे में सूर्य को कैद देखा तो ये नजारा मोबाइल व कैमरों में तस्वीर कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। इसके बाद यह पोस्ट तेजी से वायरल होने लगी और लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलकर आसमान में सूर्य को देखने लगे। जैसे-जैसे तापमान बढ़ा वैसे-वैसे गोल घेरा कम होने लगा। यह घेरा करीब एक घंटे तक रहा। ग्रामवासी इस दिलचस्प नजारा देख रोमांचित हो उठे। पूरे दिन यह घटना लोगों के लिए कौतुहल का विषय बनी रही।