राशन कार्ड के लिये भटक रहे लोग फॉर्म भरवा विभाग बना मुक दर्शक -अश्वनी यदु

राशन कार्ड के लिये भटक रहे लोग फॉर्म भरवा विभाग बना मुक दर्शक -अश्वनी यदु
पंडरिया -राशन कार्ड को लेकर जनता कॉग्रेस छ.ग. जे ने एक बार फिर आवाज उठाई है| अजित जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव अश्वनी यदु ने कहा की राशन कार्ड के नाम पर गरीबों को रोज चक्कर लगवाया जा रहा है,गांव -गांव में मुनादी करवा कर राशन कार्ड का फॉर्म तो भरवा लिया गया मगर कई महीनों से राशन कार्ड का फॉर्म संबंधित कार्यालय में धूल खा रहा है, राशन कार्ड के लिये लोग ऑफिस ऑफिस चक्कर काट थक चुके हैँ,आगे अश्वनी यदु ने कहा की इस विषय पर जनपद के समान्य सभा में कई बार बात रखी गई मगर बात आई गई हो गई, जनता कॉग्रेस जिला कवर्धा का टीम जल्द कलेक्टर महोदय से मुलाक़ात कर इस विषय पर ज्ञापन सौपेगी एवं जल्द राशन कार्ड बनना प्रारम्भ नहीं हुवा तो आंदोलन के लिये आगे की रड़नीति तैयार करेगी|