भीषण गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान

भीषण गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान
AP न्यूज, मुंगेली : भीषण गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं। नगर में 12 बजे से पांच बजे तक बिजली बंद हो रही। बिजली कार्य में मरम्मत तो कभी मौसम के बिगड़े हुए मिजाज आंधी व पानी इन सबके चलते बिजली बंद आम बात हो गई है। इसकी शिकायत बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों से की गई है इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
शहरी व ग्रामीण अंचल में लोगों को कटौती के कारण खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं, कंपनी द्वारा भी विद्युत आपूर्ति में बाधा की सूचना भी उपभोक्ताओं को नहीं दी जा रही है। इसके चलते लोगों को इस बात की जानकारी भी नहीं होती कि विभाग आखिर बिजली कब और क्यों बंद की जा रही है। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग भीषण गर्मी के बीच इन दिनों स्थानीय विद्युत कंपनी की मनमानी व उदासीनता से परेशान हैं। आंधी-तूफान के पूर्व हवा चलने में ही बिजली घंटों गुल कर दी जा रही है। वहीं, कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी बिना सूचना के घंटों बिजली आपूर्ति बंद कर देते हैं, तो कभी हवा की आहट पर ही सिस्टम में खराबी बताकर आपूर्ति ठप कर देते हैं, इससे आम लोगों को गर्मी व पसीने से तरबतर होकर रहना पड़ता है। इन सबमें सबसे ज्यादा लोगों को रात व दोपहर में विद्युत सेवा प्रभावित होने से काफी परेशानी होती है, क्योंकि तपती गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं चल पाते तो कभी कई उपकरण खराब हो जाते है। इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बिजली बंद होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि जागरूकता के अभाव में लोग बिजली बंद होने कारण की जानकारी नहीं दे पाते और अगले दिन का इंतजार करते हैं, जबकि नगरीय क्षेत्र के लोग तुरंत कार्यालय से संपर्क कर प्रभावित विद्युत सेवा की जानकारी दे देते हैं, इससे स्थानीय होने के चलते तत्काल मरम्मत भी हो जाती है, वहीं ग्रामीण स्तर में इस कार्य के लिए दिनभर या कई दिनों तक का समय लग जाता है, जिससे ग्रामीणों को गर्मी में काफी कष्ट झेलना पड़ता है। बताया जा रहा है कि विद्युत फाल्ट की जानकारी देने के फोन से संपर्क करने पर काल समय पर उठाया भी नहीं जाता है। अगर उठा लिया जाए तो शिकायत दर्ज की जाती है पर कर्मचारियों द्वारा काफी समय बाद मरम्मत की जाती है।
पेयजल को लेकर परेशानी : एक ओर जहां इन दिनों लगातार गर्मी के चलते जलस्तर शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों में काफी नीचे चला गया है।
इसके चलते ग्रामीण अंचल में हैंडपंप लगभग जवाब दे चुके हैं, इसके चलते शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों में पेयजल की व्यवस्था ट्यूबवेल या सिंगल फेस वाले मोटर पर ही निर्भर होकर रह गई है, लेकिन अनवरत विद्युत आपूर्ति में बन रही बाधा के हालात के चलते पेयजल की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है। मुंगेली नगर पालिका की बात की जाए तो नगर पालिका में पेयजल व्यवस्था पूरी तरह ट्यूबवेल पर ही निर्भर है, किंतु लगातार विद्युत अवरोध केचलते पालिका कर्मियों को भी पानी आपूर्ति में खासी मशक्कत उठानी पड़ रही है। इस संबंध में जब विद्युत कंपनी के कार्यपालन अभियंता से जानकारी लेने के लिए फोन किया गया तो बंद था। इससे पूर्व भी ऐसी स्थिति हुई थी।
