ChhattisgarhKabirdham

पंडरिया: केशली में लोगों ने भारी संख्या में आम आदमी पार्टी की ली सदस्यता

पंडरिया: केशली में लोगों ने भारी संख्या में आम आदमी पार्टी की ली सदस्यता

AP न्यूज़ कवर्धा। कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम केसली में क्षेत्रवासियों ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता। आप ने नारा लगाते हुए कहा कि दिल्ली बदला पंजाब बदला अब बदलना है छत्तीसगढ़ “बदलबो छत्तीसगढ़” कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, प्रदेश कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष साउथ जोन प्रभारी घनश्याम चंद्राकर, डीडी सिंग, जिलाध्यक्ष पवन चंद्रवंशी, जिला सचिव देवेंद्र चंद्रवंशी , संगठन मंत्री कृष्णा गोस्वामी, संतोष ठाकुर, बारतिया जायसवाल, दीप चंद्रवंशी,सुखचंद यादव, रामकुमार,पुनीत चंद्रवंशी, विधानसभा अध्यक्ष सूर्य शेखर तिवारी, विधानसभा अध्यक्ष चंद्र पटेल आदि की मौजूदगी में बड़ी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी को ज्वॉइन किया।इस दौरान नए कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि आम आदमी पार्टी जाति, धर्म या क्षेत्र की नहीं बल्कि सिर्फ और सिर्फ विकास की राजनीति करती है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कामों को छत्तीसगढ़ के लोग भली-भांति जानते हैं. जिसके कारण अभी पंजाब में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनी और विकास के राह पर पंजाब बढ़ रही है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में भी बदलाव की बयार चल रही है. दिल्ली में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली, पानी , पेंशन,सड़क की बेहतर व्यवस्था पूरे देश में मिसाल है. आम आदमी पार्टी को विकास के रास्ते पर ले जाएगी।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम चंद्राकर ने कहा कि दिल्ली विकास मॉडल और पार्टी की नीतियों की वजह से छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को जनता का समर्थन मिल रहा है. यही कारण है कि आम आदमी पार्टी में लगातार लोग जुड़ रहे हैं।कवर्धा जिले के जिला सचिव देवेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में एकमात्र इमानदार राजनीतिक विकल्प है। भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ क्षेत्रीय मुद्दों से सरोकार रखने वाले लोगो को आप. को मजबूती देने के लिए आगे आना चाहिए। भाजपा हो या कांग्रेस दोनो की सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को छला है। आने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता आम आदमी पार्टी को प्रचंड मतों से विजई बनाएगी।आम आदमी पार्टी का एकमात्र उद्देश्य बिना भेदभाव जनता की सेवा करना और उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। इसी का परिणाम है कि आज रोजाना हजारों की संख्या में लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। चंद्रवंशी ने आगे कहा कि देश की सबसे विकासशील पार्टी आम आदमी पार्टी में सदस्यता हेतु aap Chhattisgarh ऐप के माध्यम से या इस नंबर में मिस्ड कॉल 6263230333 और आम आदमी पार्टी के लिंक https://forms.gle/5vFHNqSTFbjJzxQM7 द्वारा जुड़कर सदस्य बन सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>