पंडरिया : पर्यावरण समिति के साथ लोगों ने विभिन्न अवसरों पर किया पौधारोपण

पंडरिया : पर्यावरण समिति के साथ लोगों ने विभिन्न अवसरों पर किया पौधारोपण

टीकम निर्मलकर AP पंडरिया- पर्यावरण संरक्षण समिति पंडरिया के साथ मंगलवार को अनेक पर्यावरण प्रेमियों ने अपने जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगाँठ पर पौधे रोपित किये।पर्यावरण समिति पंडरिया के मोहन सिंह राजपूत के पिताजी राजकुमार सिंह ठाकुर ने अपने 75 वें जन्मदिन के अवसर पर नगर के पाढ़ी रोड में करंज का एक पौधा रोपित कर लोगों को पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।समिति के सदस्य प्रधान पाठक एस एल कुर्रे व खैरझिटी निवासी व्याख्याता निरंजन जायसवाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पाढ़ी मार्ग पर करंज व कोनाकार्पस का पौधा रोपित कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुये अपने जन्मदिन को यादगार बनाया।व्याख्याता मुन्नालाल चन्द्राकर ने अपने जन्मदिन के अवसर पर हरिनाला के पास पाढ़ी मार्ग में पीपल का एक पौधा लगाकर नगर सहित क्षेत्रवासियों से विभिन्न अवसरों पर पौधा लगाने की अपील की है।
उक्त सभी पर्यावरण प्रेमियों द्वारा प्रत्येक वर्ष जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगाँठ पर समिति के साथ पौधारोपण किया जाता है।इस तरह ग्राम डोमसरा स्थित मिडिल स्कूल परिसर में प्रधान पाठिका कुमुदिनी तिवारी व द्वारिका तिवारी ने अपने वैवाहिक वर्षगाँठ के अवसर पर स्कूल परिसर में कदम्ब का एक पौधा रोपित कर लोगो को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।इस अवसर पर समिति के मोहन राजपूत, अनुराग ठाकुर, गोविंद रजक, आशीष मिश्रा, चंद्रप्रकाश राजपूत, मोहन सिंह(राजू), राजीव श्रीवास्तव, हमीद खान, ओजस सिंह राजपूत, गलीराम बंजारे, रामू लाल सप्रे,सभापति सुखचंद भास्कर, जनपद सदस्य अम्बिका गोलू सोनवानी, सरपंच हरेंद्र चन्द्राकर, जिला महिला संरक्षण अधिकारी नितिका डड़सेना,परियोजना अधिकारी बृजेश सोनी,सुपरवाइजर संध्या साहू, विद्यालय के प्राचार्य गुरुदीप सिंह मक्कड़, प्रधान पाठक मोहन राजपूत, शिक्षक कलीराम चंद्राकर, सालिक यादव, नीलम धनकर, सरिता साहू, पंच प्रभु सिंगरौल, राजू साहू, चैतन्य सोनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
कुंडा में भी किया गया पौधारोपण -ग्राम कुंडा में भी मंगलवार को पौधारोपण किया गया।हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में संविलियन दिवस के अवसर पर स्कूल परिसर में नीम का पौधा रोपित किया गया।वहीं पर्यावरण संरक्षण समिति कुंडा के सदस्य दिनेश जायसवाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कदम्ब का एक पौधा लगाया।
पौधा रोपित करने की अपील -क्षेत्र में अल्प वर्षा व जल संकट की स्थिति को देखते हुए समिति ने अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की है।क्षेत्र में अभी तक वर्षा नहीं हुई है,जिसके चलते भूजल स्तर नीचे चला गया है।अधिकतर हेण्डपम्प बंद है।लगातार जल संकट बनाया हुआ है।समिति के सदस्य मोहन राजपूत ने सभी लोगों को अपने आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित करने व पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न अवसरों पर एक पौधा लगाने की अपील की है।