नहीं मिल पा रहा है जनता को गोठानो का लाभ..चक्का जाम किये मवेशि सड़को पर

नहीं मिल पा रहा है जनता को गोठानो का लाभ..चक्का जाम किये मवेशि सड़को पर

छत्तीसगढ़ सरकार जनता के लाभ व जनता के हित में विभिन्न योजनाओं लाया है उसमें से एक है गौठान। पंडरिया ब्लाक के अधिकतर पंचायतों में गौठान बनाया गया है लेकिन इसका ज्यादा फायदा किसी भी ग्रामीणों को नहीं हुआ है, गौठानो का निरीक्षण करने के बाद पता चला कि अधिकतर गौठान में ना पानी की व्यवस्था है,ना चारा है। सोचने की बात यह है कि गौठानो में एक भी मवेशी नहीं है सिर्फ सरकार का पैसा का दुरुपयोग हुआ है।

मवेशी जोकि सड़कों पर कहीं खेतों पर घूमती नजर आ रही है। जिसको गौठान में रखना चाहिए वह सड़कों में घूम रही है। और वाहनों के नीचे आकर दबकर गायों की मौत हो रही है। इस पर भी सरकार ने कोई भी प्रकार का योजना या प्रयास नहीं किया जिससे गायों को सुरक्षित किया जा सके । इस पर मवेशियों मालिको का गलती है क्योंकि जब तक गाय दूध देती है तब तक गायों को अपने घर में रखती है फिर छोड़ देती है जो सड़कों में वाहनों का शिकार हो जाता है। सरकार जब योजना निकाला है तो गायों को गोठानो में होना चाहिए ना। लेकिन सिर्फ यह नाम मात्र की योजना साबित हो रहा है।

क्योंकि इसका लाभ गिनी चुनी लोग ही उठा पा रहे हैं, बाकी गाय तो रोड़ में घूम रही है, इस पर सरकार को विशेष ध्यान देते हुए एक टीम गठित कर हर ब्लॉक हर पंचायत में अधिकारियों को गठन कार निरीक्षण करने हेतु आदेशित करना चाहिए। जिससे सरकार का पैसा भी दुरुपयोग ना हो सके और मां के बराबर मानने वाली मवेशियों को सुरक्षित रख सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे एवं सट्टा पट्टी लिखने वाले आरोपी चढ़े पंडरिया पुलिस के हत्थे

अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे एवं सट्टा पट्टी लिखने वाले आरोपी चढ़े पंडरिया पुलिस के हत्थे आबकारी एक्ट के प्रकरण में आरोपीयों के कब्जे से 100 पाँवा देशी प्लेन मदिरा व घटना में प्रयुक्त वाहन ड्रीम युगा CG09JA 1123 किया गया जप्त जुआ एक्ट के प्रकरण में आरोपी […]

You May Like

You cannot copy content of this page