ChhattisgarhINDIAखास-खबर

विश्व पर्यावरण दिवस पर “मोर गांव—मोर पानी” अभियान, 5000 सोखता गड्ढे और वृहद पौधरोपण का लक्ष्य

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

कलेक्टर  इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने समय-सीमा बैठक में लंबित प्रकरणों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण के दिए निर्देश

खैरागढ़ 27 मई 2025
जिले में शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुंचाने हेतु कलेक्टर  इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि विकास और जनसेवा से जुड़े कार्यों में लापरवाही और देरी कतई स्वीकार नहीं की जाएगी।

बैठक के दौरान कलेक्टर ने विभागवार लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की और अधिकारियों से अद्यतन जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विगत गेरूखदान क्षेत्रीय दौरे में दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही बैताल रानी मंदिर विकास योजना की प्रगति पर भी चर्चा की और संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

श्री चंद्रवाल ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक माह विभागीय बैठक आयोजित कर कार्यों की समीक्षा करें और उसकी रिपोर्ट समय पर कार्यालय में प्रस्तुत करें। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन तथा सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के शीघ्र एवं संतोषजनक निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही।

इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम कुमार पटेल ने जानकारी दी कि आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “मोर गांव—मोर पानी” के तहत एक जिला स्तरीय विशेष महाअभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में जनभागीदारी से श्रमदान कर 5000 से अधिक सोखता गड्ढों का निर्माण किया जाएगा, जिससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

इसके अतिरिक्त “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत जिले भर में वृहद स्तर पर पौधरोपण भी किया जाएगा। इस अभियान में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, मीडिया प्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी सहित आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे इस अभियान को जनआंदोलन का रूप दें, ताकि पर्यावरण संरक्षण एवं जल-संवर्धन की दिशा में ठोस और प्रभावी पहल हो सके।

इस अवसर अपर कलेक्टर  सुरेंद्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, एसडीएम खैरागढ़  टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान-गडई अविनाश ठाकुर सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page