होली के लिए वनांचल रेंगाखार थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न
रेंगाखार । छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कवर्धा कलेक्टर रमेश शर्मा ने होली त्योहार को देखते हुए गाइडलाइन जारी किया है, इसी तारतम्य में होली त्यौहार को लेकर रेंगाखार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें क्षेत्र के गढमान्य नागरिक, सरपंच पंच, जनप्रतिनिधि व रेंगाखार थाना के समस्त स्टाप उपस्थित रहे।
शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार होली मिलन या अन्य किसी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने के आगामी आदेश तक नहीं किये जाने की बात रखी गई।वहीं होलिका दहन के दौरान फिजिकल डिस्टेंस, सेनेटाइजर, मास्क उपयोग के साथ जारी नियमो के पालन के विषय पर चर्चा किया गया व हिदायत दिया गया कि क्षेत्र में त्योहार के दौरान एक जगह पांच से अधिक भीड़ में न रहने की बात पर जोर दिया गया वहीं थाना प्रभारी बिसत भारती द्वारा होली के त्योहार को लेकर रेंगाखार पुलिस टीम को गांव गांव पेट्रोलिग कर जारी किए गए निर्देशों का शांति पूर्वक लोगों को पालन कराने को कहा गया।
इस बैठक में वनांचल ग्राम रेंगाखार के आदित्य तिवारी , अब्दुल शहीद खान , बंशी कुंभकार , सतीश अग्रवाल ,आजूराम पटेल , परस कुंभकार व ग्राम प्रधान मोहनलाल अग्रवाल उपस्थित थे।