पवन कुमार मोहले युवा नेता ने सतनामी समाज के तरफ से कांग्रेस पार्टी पंडरिया से दावेदारी कर विधानसभा को चौंका दिया

पवन कुमार मोहले युवा नेता ने सतनामी समाज के तरफ से कांग्रेस पार्टी पंडरिया से दावेदारी कर विधानसभा को चौंका दिया

कुंडा,आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में टिकट को लेकर घमासन तेज हो गया है विधायक से लेकर संगठन के अध्यक्ष और पदाधिकारीयो ने भी फार्म दाखिल कर दावेदारी की सूची को लंबी कर दिया है
पवन कुमार मोहले अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब जन भागीदारी सदस्य महाविद्यालय पंडरिया पूर्व एनएसयूआई जिला सचिव कबीरधाम ने भी ने अपने समर्थकों के साथ ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवालके पास फार्म दाखिल कर अपने दावेदारी ठोक दी है।


यह बताना लाजमी होगा की पवन कुमार मोहले पिछले 10वर्षो से कांग्रेस पार्टी को अपनी सेवा दे रहे है पवन कुमार मोहले संगठन के विभिन्न पदों में रहते हुए पार्टी के प्रति पूरे ईमानदारी एव निष्ठा से कार्य करते आ रहे एव पिछले 5 पंचवर्षीय से लोकसभा एव विधानभा में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में पूरे निष्ठापूर्वक कार्य किए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, एव कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के बेहद करीबी माना जाता है एव संगठन में भी सभी से प्रदेश,जिला,ब्लॉक,के पदाधिकारियों अच्छे तालमेल है वही कांग्रेस कार्यकर्ताओ,समाजिक, स्तर मे अच्छी पकड़ की वजह से इनका दावेदारी मजबूत माना जा रहा सबके दुख सुख में सदैव पहुंचते है इस अवसर पर,बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्तीसगढ़ में धोबी समाज सक्रिय राष्ट्रीय पार्टियों से की चार सीट की मांग

छत्तीसगढ़ में धोबी समाज सक्रिय राष्ट्रीय पार्टियों से की चार सीट की मांग इस वर्ष के अंतिम माह में होने जा रहे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। राष्ट्रीय पार्टी भाजपा कांग्रेस के अलावा बसपा और आम आदमी पार्टी के नेता भी लगातार दौरा कर कार्यकर्ताओं […]

You May Like

You cannot copy content of this page