रजत जयंती महोत्सव 2025 के अंतर्गत देशभक्ति गीतों की गूंज


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़ में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
विजेताओं को मिला सम्मान, सभी प्रतिभागी हुए प्रोत्साहित
खैरागढ़, 23 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ स्थापना रजत जयंती महोत्सव 2025 के तहत जिला प्रशासन खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशन में जिला स्तरीय देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन सेजेस-2 कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ में किया गया।
प्रतियोगिता में जिले के दोनों ब्लॉकों से आए विद्यार्थियों ने एकल एवं समूह मिलाकर कुल 11 प्रस्तुतियां दीं। उत्साह और ऊर्जा से परिपूर्ण छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों से पूरा परिसर राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।
प्रतियोगिता में सीमांत कश्यप (सेजेस-2 कन्या उच्च.मा.शाला खैरागढ़) ने प्रथम स्थान, अंजू बर्मन एवं उनकी साथी (सेजेस-2 कन्या उच्च.मा.शाला खैरागढ़) ने द्वितीय स्थान, तथा जानकी मेश्राम (शासकीय कन्या उच्च.मा.शाला छुईखदान) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मोमेंटो एवं सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमनराज, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रेणुका रात्रे, जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित समग्र शिक्षा विभाग एवं विद्यालय परिवार के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में कृष्ण चंद्र केहरी एवं मनोज पटेल शामिल थे।
कार्यक्रम का संचालन जिला नोडल अधिकारी डॉ. विभाष कुमार पाठक ने किया। विद्यालय के शिक्षकों के सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।