पतंजलि समिति दुर्ग और पाटन ने रखा 25 दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार स्टेट रिपोर्टर छत्तीसगढ़
जिला दुर्ग – पतंजलि समिति दुर्ग और पाटन ने रखा 25 दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन दिनांक 29/ 8 /2025 को कुमकुम आरोग्य केंद्र में पतंजलि योग समिति के तहसील समिति की बैठक नरेंद्र पटेल जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति के अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में तहसील समिति के पुनर्गठन एवं विस्तार पर चर्चा हुई एवं पांच सदस्यीय समिति गठित की गई जिनके प्रस्ताव पर आगे समिति का पुनर्गठन विस्तार किया जाएगा इस पांच सदस्य समिति में लालाराम वर्मा, आसकरण जैन, राम अवतार चंद्राकर, धीरेंद्र वर्मा एवं महेंद्र साहू होंगे जो प्रस्ताव बनाकर जिला समिति को एक सप्ताह के अंदर प्रदान करेंगे। साथ ही निर्णय हुआ की पाटन क्षेत्र में योग के प्रचार प्रसार हेतु सहयोगी योग शिक्षकों का निर्माण हेतु सहयोगी योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर बृहद रूप से पाटन क्षेत्र में लगाया जाएगा। जिससे गांव-गांव तक योग आयुर्वेद एवं स्वास्थ्य हेतु कार्य किया जा सके। इसमें 25 दिवसीय योग शिविर का आयोजन दिनांक 17 सितंबर से 12 अक्टूबर 2025 तक किया जाना है जिसमें जिले भर के सभी लोग योग प्रशिक्षित कर प्रमाण पत्र के साथ हर जगह योग मय बनाने का संकल्प है ,इसी संकल्प के साथ प्रयास जारी है।
इस बैठक में जिला पत्रिका पदाधिकारी उद्धव राम साहू , राजेश तिवारी, जेआर बिसेन आदि के साथ ही पाटन क्षेत्र के उभय राम, राजेंद्र कुमार साहू अनीता सोनी, श्रीमती सुनीता सोनी श्रीमती प्रियंका चंद्राकर, राकेश साहू, अंजू बैरागी टिकेश्वर पटेल योग शिक्षक रायपुर आदि की उपस्थिति रही।




