योग प्रतियोगिता में पाटन के खिलाड़ियों ने मारी बाजी


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार स्टेट रिपोर्टर छत्तीसगढ़
प्राप्त जानकारी अनुसार रायपुर में द्वितीय छत्तीसगढ़ योगासन प्रतियोगिता यूथ एसोसिएशन के तत्वावधान में देवेंद्र नगर बाला जी स्कूल रायपुर में आयोजित किया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया,जिसमें पाटन विकासखंड के बच्चों ने अपने योग कौशल का प्रदर्शन कर ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूपनारायण सिन्हा अध्यक्ष योग आयोग छत्तीसगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि ज्योति साहू योग प्रशिक्षक थी।
प्रतियोगिता में राज्य के अलग अलग जिलों से 300 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गों में अपने योग कौशल का प्रदर्शन किया।इस प्रतियोगिता में पाटन से 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें, सब जूनियर बालिका आर्टिस्टिक सिंगल में अंतरा साहू गोल्ड मेडल,सीनियर बालिका ट्रेडिशनल योगासन में भूमिका साहू गोल्ड मेडल, जूनियर बालिका रिदमिक पेयर में मोक्षिता साहू,मानवी धीवर ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
बालकों में जूनियर ट्रेडिशनल में प्रथमेश वर्मा सिल्वर मेडल,जूनियर अ ट्रेडिशनल में केशव सिंह सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का उद्देश्य योगासन को खेल के रूप में प्रोत्साहित करना तथा युवाओं में स्वास्थ्य, अनुशासन एवं एकाग्रता की भावना का विकास करना है। आयोजन समिति ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।

इस अवसर पर योग आयोग अध्यक्ष सिन्हा ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जिसे खेल के रूप में बढ़ावा देना एक सराहनीय कदम है।
कार्यक्रम का संचालन ज्योति कुंभारे,भीष्म कुमार साहू,चितरंजन साहू ने किया व अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग।
खिलाड़ियों ने सफलता का श्रेय कोच धीरेन्द्र वर्मा को दिया।
बच्चों की इस उपलब्धि पर डॉ. दिनेश चंद्रवंशी जिला आयुष अधिकारी दुर्ग, डॉ.अनीता साहू,खिलेंद्र कुमार साहू रा.का.सदस्य छत्तीसगढ़ योग एसोसियेशन,लाला राम वर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।