जिले के 79 शिक्षा संकुलों में पालक शिक्षक मेगा बैठक आयोजित




खैरागढ़ 6 अगस्त 2024/ शासन के निर्देशानुसार आज जिले के सभी 79 शिक्षा संकुलों में पालक शिक्षक मेगा बैठक आयोजित किया गया।
शिक्षक-पालक मेगा बैठक का उद्देश्य शिक्षक एवं पालकों के मध्य समन्वय, पालकों को उनके बच्चों के पढ़ाई में मदद हेतु समाधानात्मक कारक उपाय सुझाना तथा शासन द्वारा बच्चों को संचालित विभिन्न हितग्राही योजनाओं एवं शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु राज्य में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से पालकों को अवगत कराना है। पालक शिक्षक मेगा बैठक हेतु अलग अलग संकुलों के लिए अलग अलग नोडल नियुक्त किया गया था। बैठक को लेकर आज शिक्षा विभाग भी सक्रीय रहा। सभी संकुलों में इस 12 बिंदुओं पढ़ाई का कोना,पुस्तक की उपलब्धता,बच्चों ने आज क्या सीखा?,बच्चा बोलेगा बेझिझक,छात्र दिनचर्या,बागलेस डे,बच्चों के स्वास्थ्य,आय जाति प्रमाण पत्र, प्रतियोगी परीक्षा, विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म बच्चों को उपलब्ध कराने के साथ साथ अन्य कई मुद्दों पर बातें हुई। शिक्षकों ने अपने स्कूल में स्तर सुधार हेतु किए जा रहे प्रयास की जानकारी उपस्थित पालकों को दी वहीं पालकों ने भी अपने विचार रखे। बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ साथ पालकों की भी उतनी ही जिम्मेवारी और भूमिका है छत्तीसगढ़ शासन की इस मंशा से सभी पालक और शिक्षकों को जानकारी दी गई। कृषि कार्य में व्यस्तता के बाद भी पीटीएम में पालकों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी।
इस संकुल स्तरीय मेगा पालक-शिक्षक बैठक में जिले के सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के पालक, शिक्षक एवं जन प्रतिनिधियों के अलावा शिक्षा जगत से जुड़े लोग शामिल हुए।