खण्डसरा में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का संयुक्त प्रवेश उत्सव पर हुआ पालक ,शिक्षक व प्रबंधन समिति संवाद

खण्डसरा में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का संयुक्त प्रवेश उत्सव पर हुआ पालक ,शिक्षक व प्रबंधन समिति संवाद

खण्डसरा। हायर सेकेंडरी स्कूल खण्डसरा के सभागार में हाई एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का संयुक्त प्रवेश उत्सव आयोजन खण्डसरा पंचायत के सरपंच नरोत्तम जायसवाल, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति बुधराम रजक, सांसद प्रतिनिधि अमरनाथ चक्रधारी, विधायक प्रतिनिधि योगी नाथ साहू, पालक सदस्य अशोक जायसवाल, प्राचार्य महेश साहू, प्र. पा. पूर्व माध्यमिक लहर सिंह नेताम के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्पहार व सरस्वती वंदना से हुआ तत्पश्चात नव प्रवेशित छात्रों को नि:शुल्क गणवेश, पाठ्यपुस्तक, मिष्ठान व गुलाल लगाकर विद्यालय के पूर्व छात्र, पालक भगवताचार्य पंडित रामस्वरूप पाण्डेय के द्वारा संस्कृत मंत्रोच्चारण के साथ नवप्रवेशित छात्रों को शुभाशीष देकर विधिवत दाखिल पंजी में नाम दर्ज किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह रही कि पालक गण बहुसंख्यक उपस्थित थे। जिसमें पालक, शिक्षक व शाला प्रबंधन समिति के मध्य शैक्षणिक गतिविधियों को निखारने छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत बनाने हेतु मंथन कर निर्णय लेते हुए शिक्षक छात्र के अनुपात में शिक्षकों की कमी पर शाला प्रबंधन समिति द्वारा स्थानीय योग्यता धारी युवकों से अध्यापन व्यवस्था बनाने हेतु निर्णय लेकर एक जुलाई से क्रियाशीलता पर जोर दी गई।
पालको द्वारा आए सुझावों पर सरपंच जायसवाल व प्रबंधन समिति ने हामी भरते हुए हर संभव मदद करने के लिए आश्वस्त किया। आगामी वृहद पालक बैठक का आयोजन 10 अगस्त को सर्वसम्मति से तय हुआ। वहीं विद्यालय के प्राचार्य महेश साहू ने शासन के विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। विधायक प्रतिनिधि योगीनाथ साहू ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। सांसद प्रतिनिधि चक्रधारी ने छात्रों को शिक्षा के साथ संस्कारवान बनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के समन्वयक शिक्षक अजय शर्मा थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रद्धा चंद्राकर, अरविंद सोनी, वासनिक पात्रे, विजय साहू, गेवेंद्र घृतलहरे, नीरज साहू, रोहित वर्मा, मोहित रावत, नीरज पांडे, चेतन साहू, लक्ष्मण साहू, मानिकपुरी सहित पालक एवं शिक्षक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हरिनारायण देशमुख एवं आभार प्रदर्शन हेमंत यदु ने किया।इस दौरान शिक्षक योगेश्वर सोनी द्वारा विद्यालय में जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र बनाने हेतु शिविर 8 जुलाई को विद्यालय में आयोजित होने की जानकारी दी गई।