ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया कुकदूर:पोलमी हाई स्कूल संकुल क्षेत्र में पारा मोहल्ला क्लास संचालित।

पंडरिया कुकदूर:पोलमी हाई स्कूल संकुल क्षेत्र में पारा मोहल्ला क्लास संचालित।

कोरोना काल में संक्रमण को देखते हुए समस्त स्कूल में कक्षा संचालन को बंद किया गया है परंतु बच्चों की पढ़ाई को नुक़सान ना हो इस बात को ध्यान रखते हुए शिक्षक सोशल डिस्टेंस एवं मास्क सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए मोहल्ला क्लास का संचालन कर रहे हैं। संकुल अध्यक्ष मो.फिरोज खान, संकुल समन्वयक अशोक पाण्डेय ने बताया कि हाई स्कूल मिडिल स्कूल प्राथमिक शाला पोलमी सहित बसुलालुट भंगीटोला चांटा बैगापारा आगरपानी,भेंड़ागढ़,पुटपुटा, सजनखार,भेलवानकान जैसे स्कूल में मोहल्ला क्लास चलाया जा रहा है।
