पंडरिया,पंडरीपानी / मंजगाँव: ना बिजली की सुविधा, सड़क है पूरी जर्जर, राशन लेने 4 किलोमीटर दूर घाटी में उतरना पड़ता है,कोई भी जनप्रतिनिधि ने नही लिया इन ग्रामवासियो का सुध

पंडरिया,पंडरीपानी / मंजगाँव: ना बिजली की सुविधा, सड़क है पूरी जर्जर, राशन लेने 4 किलोमीटर दूर घाटी में उतरना पड़ता है,कोई भी जनप्रतिनिधि ने नही लिया इन ग्रामवासियो का सुध ..पढ़ें पूरी खबर

AP न्यूज़ ,पंडरीपानी/ मंजगाँव : आज देश को आजाद हुए 75 साल से भी ज्यादा हो गया लेकिन हम आपको कवर्धा जिला के पंडरिया ब्लॉक का ऐसे गांव के बारे बता रहे है जो विकास कार्य के मामले पूरी तरह से जर्जर है। इस ग्राम में विकास कार्य देखने को नही मिल रहा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा पंडरिया मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू को पंडरीपानी , मंजगाँव , ग्राम की समस्याओं के बारे में जानकारी मिलते ही ,समस्याओं को रुबरु होने पंडरीपानी , मंजगाँव पहुँच गया। पहुचने के बाद ग्राम के युवाओं ने बताया कि ग्राम में कहीं पर भी पक्की सड़क नहीं है, ग्रामीणों को गर्मियों के दिन में धूल का सामना करना पड़ता है और बारिशों के दिन में कीचड़ का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ग्रामीणों का जीवन बहुत कष्टमय है और ऐसा जीवन यापन करने पर मजबूर है। युवा का कहना है कि हमारी समस्या इतना जटिल है,फिर भी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नही दिया है। ना ही क्षेत्रीय नेता ने यहा तक पंडरिया विधायक एक बार भी इस क्षेत्र का दौरा नही किया है । यह तक ग्रामीणों की सबसे बड़ी समस्या यही है कि राशन लेने के लिए 4 किलोमीटर घाट पर जाना पड़ता है जिससे जान का खतरा हमेशा बना रहता है, कुछ कारणवश छोटे-छोटे बच्चे भी राशन लेने जाते हैं, जो खतरों से खाली नही है,रासन कार्ड बनवाने के लिए ग्रामवासी 2 साल से घूम रहे है फिर भी राशन कार्ड नहीं बन पाया। राशन कार्ड बनवाने के चक्कर में हजारों रुपए खर्च कर चुके हैं लेकिन अभी तक राशन कार्ड नहीं बन पाया। नरोत्तम साहू ने सरकार और जनप्रतिनिधियों से कहा की ग्रामवासियो की समस्या को समझे और समाधान करे।