पंडरिया: चौकी दामापुर थाना कुंडाअवैध शराब बिक्रेता चढ़े पुलिस के हत्थे 11 पौवा देशी प्लेन शराब ( 1980 एम.एल. ) कीमती 880 रु नगदी रकम 2006 , जुमला कीमती 1080 रु जप्त किया गया

चौकी दामापुर थाना कुंडा
अवैध शराब बिक्रेता चढ़े पुलिस के हत्थे 11 पौवा देशी प्लेन शराब ( 1980 एम.एल. ) कीमती 880 रु नगदी रकम 2006 , जुमला कीमती 1080 रु जप्त किया गया

AP न्यूज़ पंडरिया : चौकी दामापुर थाना कुंडा
अवैध शराब बिक्रेता चढ़े पुलिस के हत्थे
11 पौवा देशी प्लेन शराब ( 1980 एम.एल. ) कीमती 880 रु नगदी रकम 2006 , जुमला कीमती 1080 रु जप्त किया गया। अप . क्र . 49/22 धारा 34 ( 1 ) ( ख ) आबकारी एक्ट । जिले में जुआ , सट्टा , आबकारी एवं गांजा तस्करी पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक डा.लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अति ० पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा ठाकुर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेन्द्र कुमार बेताल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कुंडा बी . पी . तिवारी एवं चौकी प्रभारी दामापुर सहा उप निरीक्षक रघुवंश पाटिल के नेतृत्व में आज दिनांक 12.02.22 को जुर्म जरायम पतासाजी हेतु हमराह स्टाफ के टाउन / देहात रवाना हुआ था दौरान के मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम दामापुर बाजार में आरोपी रामजी पिता दुल्लीचंद जोशी उम्र 46 साल सा प्राणखैरा चौकी दामापुर थाना कुंडा जिला कबीरधाम को दामापुर बाजार में अवैध रूप से मदिरा प्लेन शराब बिक्री करते पकड़ा गया जिनके कब्जे से 11 पौवा देशी प्लेन शराब ( 1980 एम.एल. ) कीमती 880 रु , नगदी रकम 2006 जुमला कीमती 1080 रु जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरप्तार किया गया है । इस कार्य में चौकी प्रभारी दामापुर , सउनि रघुवंश पाटिल , प्र . आर . 355 रघुनंदन चंद्रवंशी , आर . 493 हिरेश सिंह ठाकुर , सैनिक 75 खगेश्वर साहु का सराहनीय योगदान रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंडरिया: भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के द्वारा किसानों एवं श्रमिकों की समस्या की समाधान के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना में 10 सूत्री मांगों को लेकर महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

पंडरिया: भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के द्वारा किसानों एवं श्रमिकों की समस्या की समाधान के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना में 10 सूत्री मांगों को लेकर महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन किसान का जो गन्ने बेचा गया उसका भुगतान 5 दिसंबर तक हुआ है जो कि […]

You May Like

You cannot copy content of this page