ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया कुकदूर: प्रधानमंत्री सड़क बदना से पंडरीपानी हुआ बदहाल।

पंडरिया कुकदूर: प्रधानमंत्री सड़क बदना से पंडरीपानी हुआ बदहाल।

प्रधानमंत्री सड़क बदना से पंडरीपानी को बने 5 वर्ष नहीं हुआ है और पक्की सड़क उखड़ कर खस्ता हाल हो गया है। ज्ञात हो कि यह सड़क अभी गारंटी अवधि में है जिसमें मरम्मत कराने की जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है परंतु कई स्थानों पर गिट्टी उखड़ जाने से आवागमन में भारी समस्या हो रही है। पूरी तरह से घाटियों पर बना यह सड़क बदना से भुरभुसपानी, कुंडापानी,मजगांव को जोड़ती हुई 20 किमी लंबी है और बोड़ला ब्लाक के दलदली बांकी के साथ मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है। इंटक ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संतराम यादव और ग्रामीणों ने मरम्मत कराने हेतु मांग किया है।