
पंडरिया कुकदूर:-ग्राम पंचायत नेऊर लगा जन चौपाल शिविर।

आज ग्राम पंचायत नेऊर में जन चौपाल शिविर आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीण अपनी समस्या को आवेदन देकर प्रशासन तक अपनी बात रखे। प्रचार प्रसार के अभाव में आसपास के ग्रामीण पर्याप्त संख्या में नहीं पहुंचे कर्मचारियों की संख्या ज्यादा दिखाई दिया सभी विभाग के कर्मचारी जनचौपाल कार्यक्रम में पहुंचे थे।
उक्त कार्यक्रम में ललित धुर्वे विधायक प्रतिनिधि, जनपद सदस्य रमेश मरावी, सरपंच प्रतिनिधि कुई साधु कोठारी, श्रीमती पार्वती सुनहले उपसरपंच ग्राम पंचायत नेऊर, बसंत पनागर सरपंच ग्राम पंचायत महीडबरा सहित आसपास के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
AP न्यूज़ रिपोटर बहादुर सोनी



