पांडातराई nsui के कार्यकर्ताओं हाट बाजार में कोविड 19 को लेकर जागरूकता अभियान को जारी रखा

कवर्धा :-
nsui हाट बाजार में कोविड 19 को लेकर जागरूकता अभियान को जारी रखा*
पांडातराई nsui के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार हाट बाजार में मास्क वितरण व मास्क लगाने को लेकर हाट बाजार में लोगो को जागरूक करने का अपना कार्यक्रम को दूसरे हफ्ता भी जारी रखा इसी सिलसिले में नगर पंचायत पांडातराई के हाट बाजार में लोगो को मास्क लगाने निवेदन के साथ साथ मास्क का वितरण भी किया गया व कोरोना के लक्षण की जानकारी दी nsui के पूर्व जिला अध्यक्ष सददाम खान से मिली जानकारी के अनुसार पांडातराई nsui के टीम के द्वारा नगर व आस पास लगने वाले बाजार में ग्रामीण छेत्र से आये व्यवसायी को nsui कार्यकर्ता के द्वारा कोरोना वायरस के लक्षण के बारे में बताना व बाजार में जरूरत मंदो को फ्री में मास्क वितरण का कार्यक्रम सुरु किया गया उक्त कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने हेतू nsui ने छेत्र वार प्रभारी भी नियुक्त किया है नगर छेत्र हेतू अध्यक्ष बशित खान व नगर अध्यक्ष नीलकमल साहू मीडिया प्रभारी झड़ी राम बारमते मोहगांव छेत्र के लिये कार्यकारणी अध्यक्षअनुराग चंद्रवंशी रमाकांत चंदू व देव चंद्रवंशी जंगल छेत्र के बाजार में सुचारू रूप से संचालन हेतु राजेश ठाकुर जतिन पटेल को नियुक्त किया गया है nsui के इस अभियान की सफलता भी नजर आने लगी लोग हैट बाजार में मास्क पहनकर आना सुरु किये
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से सददाम खान पूर्व जिलाध्यक्ष nsui राजेश ठाकुर जिला सचिव अजय यादव झड़ीराम मीडिया प्रभारी रमाकांत उपाध्यक्ष देवकुमार सचिव चंदू चंद्रवंशी जतिन पटेल