पांडातराई: आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन समिति ने स्थानीय लोगों के सहयोग विशाल और भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई

पांडातराई : आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन समिति ने स्थानीय लोगों के सहयोग विशाल और भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई
Ap न्यूज़: आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन समिति ने स्थानीय लोगों के सहयोग विशाल और भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई गुप्ता धर्मशाला पांडातराई में एकत्रीकरण होकर नागरिकों ने अपने अपने हाथों में तिरंगा लेकर डीजे के साथ पैदल तिरंगा यात्रा के लिए बाजार पारा से होते हुए कुम्हार पारा पहुंचे से गुरु घासीदास चौक पहुंचे।
इस दौरान भारी संख्या मे लोग तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग करते हुए, अपने हाथ तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयघोष करते हुए नजर आए. तिरंगा यात्रा में के द्वारा प्रतिभाग किया गया। आसपास के गांवो और नगर के युवतियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और भारत माता के गीतों पर जमकर थिरकते हुए नजर आए। क्षेत्र के युवाओं द्वारा भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए लोगों में देश प्रेम की भावना को जगाया ।तिरंगा यात्रा के दौरान नगर का प्रत्येक व्यक्ति और आसपास के गांवो और क्षेत्र से आए लोगो देश भक्ति में डूब गए और छोटे बडे प्रतिष्ठानों में तिरंगा फ़हराते हुए नजर आए।
आयोजन समिति ने तिरंगा लगाने के लिए किया गया जागरूक
आयोजन समिति के युवाओं द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा के तहत सभी लोगों को तिरंगा लगाने के लिए जागरूक किया गया। इस भव्य यात्रा में बच्चे बूढ़े और जवान ने भाग लिया । आयोजन समिति के युवाओं ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले इस हर घर तिरंगा महा अभियान में सभी लोग भाग लेंगे और सब अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए भी विशेष नियम बनाए गए हैं।जिससे कि राष्ट्रीय ध्वज का किसी भी तरीके से अपमान ना हो। आयोजन समिति ने देश की आजादी के 75 साल पूरा होने पर सभी नागरिकों से धूमधाम के साथ मनाने का आह्वान किया।फिर इस भव्य यात्रा के समापन पर भारत माता की महा आरती के साथ समापन गया इस आयोजन समिति में मुख्यता क्रांति गुप्ता, विजय गुप्ता, ललित गुप्ता, परमेश्वर चंद्रवंशी, बिरबल साहू, प्रदीप पूरी गोस्वामी, तुकेश चंद्रवंशी, सचिन गुप्ता, नमन गुप्ता, विक्की निर्मलकर, दिनेश गुप्ता, शिवसहाय गुप्ता, बाला राम चंद्रवंशी, अजय गिरी गोस्वामी, रशीद बघेल, तुषार चन्द्रवंशी,विद्या गुप्ता, सुभाष पांडेय, अमित चंद्रवंशी, सिद्धांत मिश्रा, भुनेश्वर जायसवाल, उमेश साहू, विद्यानंद चंद्रवंशी, दयालु साहू, मानचंद टण्डन, फूलचंद साहू, विश्वनाथ चंद्रवंशी, कोमल साहू, राजा यादव, सुनील बंजारे, निकुंज जायसवाल, फूलचंद जायसवाल, गुलसन यादव, शिवा गिरि गोस्वामी, भागीरथी साहू, सागर लहँगीर, अमित पटेल, सुखचैन चंद्रवंशी, रमेश केशरवानी, मालिक चंद्रवंशी, कमलेश जायसवाल, होरी लहँगीर, तुलसी मल्लाह, नीरज गंधर्व, विनोद ठाकुर, प्रीतम जायसवाल, अजित चंद्रवंशी, करण चंद्रवंशी, ज्ञान पटेल, प्रह्लाद पटेल, अर्जुन पटेल, श्रवण चंद्रवंशी, मोती चंद्रवंशी, रूपेश चंद्रवंशी, निरंजन चंद्रवंशी, हरीश चंद्रवंशी, जितेंद्र चंद्रवंशी, कपिल चंद्रवंशी, मनोज तिवारी, भरत चंद्रवंशी, लोमश चंद्रवंशी, कार्तिक चंद्रवंशी, टेकराम वर्मा, गोपी चंद्रवंशी, देवा चंद्रवंशी, हीरावन जयसवाल, नरहरि निरे, गोपाल धुर्वे, धनराज चंद्रवंशी, निरगेश पटेल, निर्मेश पटेल, चंद्रिका चंद्रवंशी, एवं लगभग 700 देशप्रेमी महिलाएं, पुरूष, नवयुवक, नावयुक्तियो और बच्चो सहित नगरवासी एवम क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।