पांडातराई: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने नगर के अनेक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया व हर्षोल्लास से मनाया स्वामी विवेकानंद जयंती

पांडातराई: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने नगर के अनेक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया व हर्षोल्लास से मनाया स्वामी विवेकानंद जयंती
Ap न्यूज़ पंडरिया /पांडातराई : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई पांडातराई द्वारा युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया। अभाविप के कार्यकर्ताओ द्वारा स्वामी जी के जयंती के अवसर पर नगर स्थित थाना स्कूल प्रांगड़ धान मंडी की साफ सफाई करते हुए।नगर के अनेक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया। नशामुक्ति शपथ टीकाकरण शपथ अनेक विध्यालय एवं महाविद्यालय में दिलाया गया ।और दोपहर सरस्वती शिशु मंदिर में माल्यार्पण एवं संगोष्ठी आयोजित किया गया। जिसमें जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इतने अल्प आयु में भी स्वामी जी ने भारतीय संस्कृति को देश दुनिया में फैलाने का काम किया स्वामी जी सदैव भारतीयों के हृदय में विराजमान रहेंगे। स्वामी जी के विचार आज के युवाओं का पथप्रदर्शक होने के साथ साथ युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार भी करता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी नगर अध्यक्ष ओमशंकर श्रीवास नगर मंत्री शेषनारायण चन्द्रवंशी सचिन धुर्वे कामता प्रसाद निर्मलकर, चमन, मिथलेश, अजय, लक्ष्मण, प्रदीप, बिट्टू, श्रवण, प्रतिमा बंजारे, संगीता, नेहा, प्रिया ,गोपाल, अमन ,शुभम्, तुलसी यादव राकेश एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।