पांडातराई:14 वर्षीय बालक को काटा जहरीले सांप ने पांडातराई 112 ने पहुचा जिला हॉस्पिटल कवर्धा

पांडातराई:14 वर्षीय बालक को काटा जहरीले सांप ने पांडातराई 112 ने पहुचा जिला हॉस्पिटल कवर्धा
AP न्यूज़ पांडातराई : मुकेश निर्मलकर ने बताया कि C4 की सूचना मिलने पर घटनास्थल के लिए रवाना हुए। कालर से बात की तो बताया कि पांडातराई वार्ड क्रमांक 15 सतनामी पारा कालर के बताए गए पते पर पहुंचकर देखा कि लोगों का भी लगा हुआ था, पूछने पर बताया गया कि चंद दिवाकर पिता तुकाराम दिवाकर लगभग 14 वर्ष जिसे जहरीले सांप ने काट लिया गया है फिर घायल व्यक्ति चंद को लेकर उनके परिवार वालों को लेकर इलाज उपचार हेतु रवाना हुआ तो,परिजनों द्वारा बोले गए कि जिला अस्पताल ले जाना है। धायल व्यक्ति और उसके परिजनों सहित जिला हॉस्पिटल कवर्धा लेगा गया। इलाज अभी जारी है। उसके बाद वापस पॉइंट पर आ गए । इसमें आरक्षक गणेश चालक मुकेश निर्मलकर सहयोग रहा।