पांडातराई: विधायक भावना ने शासकीय महाविद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया
AP न्यूज़ पंडरिया : विधायक भावना बोहरा ने पांडातराई में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में स्थित शासकीय महाविद्यालय का सघन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और महाविद्यालय के प्राचार्य,शिक्षकों व कर्मचारियों से चर्चा की।
इस दौरन महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सुविधा, शिक्षकों की उपलब्धता एवं वहां निहित समस्याओं से अवगत हुई।
शिक्षा एवं उससे जुड़े संस्थानों की हर समस्याओं का समाधान कर बच्चों के बेहतर भविष्य हेतु हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। बच्चों को सुविधाजनक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके यह हमारी प्राथमिकता है।