पांडातराई : 6 वर्षों से नहीं बन पाया महाविद्यालय मार्ग.. छात्र -छात्रा आवेदन देकर थक गए ,लेकिन अराम फरमाते जनप्रतिनिधि

पांडातराई : 6 वर्षों से नहीं बन पाया महाविद्यालय मार्ग.. छात्र -छात्रा आवेदन देकर थक गए ,लेकिन अराम फरमाते जनप्रतिनिधि
महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के निराकरण कराने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
निराकरण नहीं तों होगा उग्र आंदोलन
AP न्यूज़ पंडरिया /पांडातराई: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई पांडातराई द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई की विभिन्न शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पडरिया को ज्ञापन सौंपा गया है। नगरमंत्री शेष नारायण चन्द्रवंशी ने बताया कि विगत 6 वर्षों से लगातार अभाविप महाविद्यालय सड़क निर्माण को लेकर शासन प्रशासन को ज्ञापन आन्दोलन के माध्यम से निद्रा से जगाने का प्रयास करते आ रही है। परन्तु शासन प्रशासन के सुस्त रवैया के चलते सड़क निर्माण नहीं हो पाया है। जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई क्षेत्र वासियों का गौरव है। महाविद्यालय ने अपने पहले ही प्रयास में नेक मुल्याकन में अच्छा प्रदर्शन करते हुए B ग्रेंड हासिल किया है। महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में पर्याप्त सीट नहीं होने के कारण क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए पलायन करना पड़ रहा है। ऐसे अन्य महाविद्यालय से संबंधित 10 सुत्रीय मांगों को शासन प्रशासन द्वारा 07 सप्ताह के भीतर पूर्ण नहीं किया जाता है, तों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई पांडातराई के कार्यकर्ता विद्यार्थीयों के साथ उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। नगर सह मंत्री मिथलेश साहु ने बताया कि महाविद्यालय बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल नही है ,जिसके कारण महाविद्यालय भवन में सरातरी तत्वों द्वारा शराब की बोतलें तोड़ देना शासकीय वस्तुओं को हानी पहुंचाने का काम किया जा रहा।भवन की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल अतिआवश्यक है। अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय की छात्रा बहन रोशनी जायसवाल ने बताया की महाविद्यालय में उच्च स्तर की पुस्तकों की कमी है। पढ़ाने के लिए सभी विषयों के विख्यात नियमित प्राध्यापकों की कमी के कारण लगातर शिक्षा स्तर में गिरावट आ रहा है।हम शासन प्रशासन से इसमें तुरंत सुधार करते हुए।हम विद्यार्थी को व्यवस्थित शिक्षा सुलभ कराने की महान कृपा करें। उक्त 10 सुत्रीय मांगों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण नहीं किया जाता है तों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई पांडातराई नेशनल हाई-वे पर चक्का जाम करतें हुए विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना चूंकि है। ज्ञापन सौंपने प्रमुख रुप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कबीरधाम के जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी पांडातराई नगर इकाई के नगर मंत्री शेषनारायण चन्द्रवंशी नगर उपाध्यक्ष बिट्टू बंजारे मिथलेश साहु लक्ष्मण यादव श्रवण जांगड़े राकेश बघेल हिरेन्द्र तुलसी सचिन अजय एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।