ChhattisgarhKabirdham

पांडातराई: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कबीरधाम ने छात्रों को एकजुट करने का लक्ष्य तय किया

पांडातराई: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कबीरधाम ने छात्रों को एकजुट करने का लक्ष्य तय किया


AP न्यूज़ पंडरिया ,पांडातराई : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कबीरधाम ने छात्रों को एकजुट करने का लक्ष्य तय किया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छत्तीसगढ़ प्रांत के निर्देशानुसार 10 जुन को अधिकतम प्रवास स्थान अभियान के लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रवास किया गया है। जिसमें जिले के कार्यकर्ताओं ने 35 से अधिक स्थानों पर प्रवास करने का लक्ष्य निर्धारित करने के पश्चात् 10 जुन को छत्तीसगढ़ प्रांत मंत्री मनोज वैष्णव का कवर्धा जिले के विभिन्न इकाई एवं गांवों में प्रवास रहा। कार्यकर्ता सुबह से निर्धारित गांवों में पहुंचकर संगठन की मजबूती एवं संगठन के विस्तार के साथ ही साथ पढ़ने वालें विद्यार्थी तक पहुंचने का कार्य किया। साथ ही साथ आम लोगों के जीवन के विभिन्न विषयों पर चर्चा करतें हुए। ग्रामीण जनों के साथ बैठकर खाना भी खाया। ज्ञात हो आने वाले सत्र 09 जुलाई से विद्यार्थी परिषद् के 75 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं जिसके निमित्त अभाविप पुरे देश में 1 करोड़ वृक्षारोपण करने जा रही है। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रांत 1.50 लाख वृक्षारोपण करेंगी। कवर्धा जिला आगामी अगस्त माह में 5 हजार से अधिक वृक्षारोपण समाज के वरिष्ठ जनों से कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अभाविप प्रांत मंत्री मनोज वैष्णव ने बताया की संपर्क प्रवास बैठक किसी भी संगठन का मुख्य आधार होता है।जो संगठन इन विषयों पर अनुशासनात्मक रुप से कार्य करता है।

उनके कार्यकर्ता एवं कार्य सदैव सर्वमान्य होते हैं।10 जुन अधिकतम प्रवास अधिकतम स्थान तक पहुंच कर अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक विद्यार्थी परिषद् के कार्य को पहुंचाना एवं विद्यार्थी विकास में सहयोग करना अभाविप का हमेशा से कार्य रहा है। 10 जुन अधिकतम प्रवास के निमित्त अभाविप जिला कवर्धा के कार्यकर्ताओ ने ज़िले के विभिन्न गांवों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को परिषद् की विचारधारा से जोड़ने का कार्य किया जिसमें से प्रमुख रुप से कवर्धा पंडरिया पोड़ी लोहारा पांडातराई पिपरिया बिरकोना लेंजाखार दलदली तरेगाव पांडातराई रमतला कुम्ही कांपा महली खैरझिटी बिनौरी पलानसरी रैतापारा सिरमी खडौदा एवं अन्य गांवों में अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रवास कर विद्यार्थी परिषद् की रीति नीति से जोड़ने का कार्य किया गया। प्रवास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभाविप छत्तीसगढ़ प्रांत मंत्री भईया मनोज वैष्णव जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी, प्रांत sfd प्रमुख नितिन वर्मा , तुलसी यादव, शेष नारायण, सचिन धुर्वे, गुरुनारायण वर्मा, उदय, गजाधर वर्मा, प्रशांत, केशव योगी, विनायक, चमन, मिथलेश, मानस, बिट्टू, अजय एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page