पंडरिया,कुंडा : बे मौसम बारिश से कुंडा बाजार सुना सुना

पंडरिया,कुंडा : बे मौसम बारिश से कुंडा बाजार सुना सुना

कुंडा, क्षेत्र के प्रसिद्ध कुंडा के सब्जी बाजार सुबह से ही रुक रुक कर बे मौसम बारिश से शाम तक बिल्कुल सुना रहा सब्जी,फ़ल व्यापारी सुबह से खाली बैठे रहे इस बारिश से क्षेत्र के गन्ना काटने में लगे किसान भी खाली रहे ।साथ ही गुड उद्योग संचालित होना शुरू हो गया था जो गन्ना के भूसी के भीग जाने से गुड उद्योग भी बुरी तरह से प्रभावित रहा।

कुंडा के फल व्यापारी प्रदीप,रजक सब्जी व्यापारी मोहन मानिकपुरी से पूछने पर बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब शाम तक मुश्किल से दो चार ही ग्राहक सब्जी मार्केट में नजर आए बे मौसम बारिश ने हजारों किसान एवं सैकड़ो सब्जी व्यापारियों का आशा से विपरीत परिणाम दिया ,साथ ही साथ हजारों गुड उद्योग के किसान भी इस बेमौसम बारिश से बुरी तरह प्रभावित रहे इससे सभी लोग प्रभावित हुए।