बेज़ुबा सेवा समिति ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा।
पंडरिया_ गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेजुबा सेवा समिति द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई, यह आयेजन का दूसरा वर्ष है, बेजुबा सेवा समिति का सेवा कार्य प्रदेश में चर्चे में रहता ही है,इसके अलावा इनके द्वारा हर वर्ष कुछ अच्छा कुछ नया आयेजन किया जाता है जो चर्चा का विषय शाल भर बना रहता है,बेजुबा सेवा समिति द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा समिति के संयोजक सुमीत तिवारी के नेतृत्व में निकाली गई सुमीत तिवारी का कहना है की हम पिछले 6 वर्षो से सेवा कार्य कर रहे है और हमारा प्रयास है की इस क्षेत्र में जो चीज असंभव लगते रहे है उन चीजों को हम जितना बेहतरीन तरीके से कर सके इस प्रयास में रहते है, इस आयोजन में हर वर्ष स्कूल प्रबंधक,प्राचार्य सहित सभी स्कूली बच्चे और उनके माता पिता के साथ क्षेत्र के व्यापारी समाज सेवा में लगे प्रबुद्ध लोग राजनिति जीवन से जुड़े लोगो का महत्त्वपूर्ण योगदान रहता है, नगर के ज़िम्मेदार मातृ शक्ति का महत्त्वपूर्ण योगदान इस आयोजन को मिलता है,हमारी समिति निरंतर यह प्रयास करती है की हमारे पंडरिया क्षेत्र के लोगो में जो हमारे लिए विश्वास और प्यार हमारे सेवा कार्यों के कारण बना हुआ है हमे गर्व होगा अगर आगे और हम कुछ अच्छा करके अपने पंडरिया क्षेत्र को नई पहचान दे सकें ।
भारत माता की झाकी में 75 मीटर तिरंगा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाती रही 75 मीटर का तिरंगा जिसे सभी देश भक्त ने संभाल रखा था और 100 मीटर से अधिक लंबे इस शोभायात्रा में भारत माता की झाकी आगे चलती रही जिससे इस आयोजन की शोभा बढ़ती जा रही थी
प्रदेश नेतृत्व रहे इस आयोजन के अतिथि
प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष विहिप चंद्रशेखर वर्मा जी इस आयोजन के मुख्य अतिथि रहे आदरणीय वर्मा जी ने कहा हमे खंडित भारत जोड़ कर अखंड भारत बनाना है जिसमे आज के युवाओं का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होगा,वही प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ के संयोजक विसेसर पटेल जी और प्रांत किसान कार्य प्रमुख आरएसएस उत्तर यादव जी का भी उद्बोधन प्राप्त हुआ।
भारत माता की आरती,,,,,
मुख्य अतिथि व नगर क्षेत्र वासियों की मौजूदगी में भारत माता की 31दीपो में महाआरती की गई इस आयोजन में बेजुबा सेवा समिति के मृगेंद्र राजपूत, अपेंद्र चौबे, तेज प्रकाश तिवारी बाबा,शुभेंद्र राजपूत,किशन पुस्पेंद्र पाठक, अग्रज पाठक, तनिस्क तिवारी,पिंटू कारे, जय बर्मन सहित team bezubaan की कन्या शक्ति मातृ शक्ति व वरिष्ठजन उपस्थित रहे, नगर के सामूहिक सहयोग से यह आयोजन सफल हो पाया है।