पंडरिया : युवक कांग्रेस ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर घेरा शक्कर कारखाना

पंडरिया : युवक कांग्रेस ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर घेरा शक्कर कारखाना



लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्या. पंडरिया युवा कांग्रेस द्वारा किसानों की समस्या समेत कारखाना में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध में 10 सूत्रीय मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया गया

युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तेजस्वी चंद्रवंशी ने बताया रिकवरी की राशि को किसानों एक मुश्त में दिया जाय,किसानों की पैसे को कभी 13 रुपया तो कभी 10 रुपया डाल रहे हैं इससे बेहतर रिकवरी की राशि को 15,महीना दिन बाद भले दे लेकिन एक मुश्त दे ताकि किसान की कुछ काम आ जाए जो अभी 3 दिन पहले 10 रुपया रिकवरी की राशि डाला है उस 10 रुपया को वापस युवा कांग्रेस ने MD साहब को किसानों के तरफ से भींख में वापस दिया. और पेराई सत्र 2023-24 के रिकवरी राशि घोटाले में तत्कालीन प्रबंध संचालक सतीश पाटले की संलिप्तता प्रदर्शित होने के बाद अब तक जाँच नहीं किया गया है जो किसानो के मेहनत के पैसे को तत्कालीन  प्रबंध संचालक सतीश पाटले एवं पंडरिया विधायक की मिलीभगत से नुकसान की भरपाई कर उन्हें रिकवरी की राशि बढ़ा कर दिया एक मुश्त दिया जाये और दोषी अधिकारी को पर निलंबन की  कार्यवाही किया जाये !



जिले में 2 शक्कर कारखाना हैं भोरमदेव शक्कर कारखाना और लौह पुरुष शक्कर कारखाना लेकिन देखा जाय भोरमदेव कारखाना में किसानों जल्द भुगतान हो रहा है पंडरिया में अभी तक एक बार भी पेराई सत्र की मूल राशि की भुगतान नहीं हुआ है इस लिए यहां भी पेराई सत्र 2024-25 का किसानों के गन्ने का भुगतान 8 दिवस के अंदर किया जावे।

पिछले पेराई सत्र 2022-23 में कारखाना में WTP प्लांट में कार्यरत आपरेटर गोविंद पाल एवं भ्रष्ट कारखाना प्रबंधक सतीश पाटले की मिलीभगत से 20.00 लाख का कैमिकल घोटाला किया गया था उसकी जांच कर दोषियों पर तत्काल कार्यवाही किया जाये।

पॉच माह पूर्व कम्प्यूटर प्रोग्रामर विनीत सिंह ठाकुर एवं महाप्रबंधक (प्रशा.) राकेश सिंह राजपूत के मिलीभगत से निजी वाहन से कीमती सामानों की चोरी कर अपने निजी उपयोग के लिये ले जाने वाले भ्रष्ट कार्यरत कर्मचारियों को निलंबित कर कर तत्काल एफ.आई.आर दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाय !

पी.पी. बैंग टेंडर कार्य में तत्कालीन महाप्रबंधक (प्रशा.) राकेश राजपुत एवं प्रोग्रामर विनीत सिह ठाकुर द्वारा टेंडर फार्म में छेड़छाड़ कर अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुचाने के उद्देश्य से नियमों में बदलाव करके निविदा जारी किया गया। अतः इस मामले में दोषी अधिकारियों को तत्काल निलबिंत किया जावे।

महाप्रबंधक (प्रशा.) राकेश सिंह राजपूत द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए कारखाना परिसर में इनकी अगुवाई में सत्ताधारी भाजपा दल  का सदस्यता अभियान चलाया गया जो कि सिविल सेवा आचरण अधिनियम के विरूद्ध है। अतः कारखाना के विडियो फुटेज की जॉंच कर कारखाना परिसर के अंदर सदस्यता कराने वाले व्यक्तियों के उपर एफ.आई. आर. दर्ज किया जावे एवं भ्रष्ट महाप्रबंधक राकेश सिंह राजपूत को तत्काल बर्खास्त किया जावे।

तत्कालीन प्रबंधक सतीश पाटले द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अपने कार्यकाल के दौरान पी.पी. बैग खरीदी में नियमों का ताक में रखते हुए रिध्दी-सिध्दी साल्यूशन फर्म को व्यक्तिगत लाभ पहुचाने के उद्देश्य से नियम विरूध्द करोड़ो रूपयों के पी.पी. बैंग खरिदी करवाया गया है। उनके कार्यकाल के दौरान अन्य टैण्डर कार्यो में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। अतः उनके कार्यकाल के दौरान लिये गये समस्त निविदा कार्यो के जांचकर नियमानुशार कार्यवाही की जावे।

कारखाना में 300 से अधिक श्रमिकों को सत्ताधारी दल एवं तत्कालीन कारखाना प्रबंधक द्वारा  कारखाना में आवश्यकता नहीं होने के बाद जबरन लगाया गया है, जबकि कारखाना की आर्थिक स्थिति मजबूत भी नहीं है। वर्तमान में कारखाना के मजदूर संघों द्वारा लगाये गये आरोपों में इस बात का उल्लेख है कि यह सभी श्रमिक कार्यो में आते भी नहीं है एवं घर बैठे कारखाना से इनका भुगतान हो रहा है। अतः इसकी जांच कर इन्हें कार्यो से पृथक किया जाये एवं दोषियों पर कार्यवाही किया जावे।

टाइम ऑफिस के द्वारा अपने चहेते लोगों को किये जाने वाले बिना पंचिंग के फर्जी पेमेंट को बंद कर उक्त व्यक्ति के उपर कार्यवाही किये जावे।

ओम इंटरप्राइजेश मेन पावर सप्लाई कंपनी को ग़लत तरीक़े से जारी टेंडर का निरस्तीकरण सहित बिना टेंडर के पंडरिया विधायक के हस्तक्षेप से मेन पावर सप्लाई करने वाली कंपनी को हर महीना 55 लाख रुपये नियमविरुद्ध जारी किया गया है जिसे निरस्त किया जाय और टेंडर देने वाले के ऊपर कड़ी कार्यवाही किया जाए.

युवा कांग्रेस की चेतावनी यदि दोषियों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही और किसानों का समस्या निराकरण जल्द नहीं होगा तो जल्द आगामी समय जिलास्तर,राज्य स्तर में उग्र से उग्र आंदोलन, घेराव किया जाएगा.
        
उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक ममता चंद्राकर जी, छाया विधायक नीलू चंद्रवंशी जी, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी राधेलाल भास्कर जी, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शिवप्रसाद वर्मा जी,पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल जी ,कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष उत्तरा दिवाकर जी,पंडरिया जनसेवक आनंद सिंह जी,किसान नेता रवि चन्द्रवंशी,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव आकाश केशरवानी,भुनेश्वर पटेल जी,पूर्व सभापति जनपद पंडरिया पालेश्वर चंद्राकर जी,पंडरिया पार्षद घनश्याम साहू जी,पंडरिया पार्षद अनंत जी,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अकबर खान,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अजय बंजारे,कौशल चंद्रवंशी,रमेश देवांगन,जनक चंद्रवंशी,चंद्रसेन चंद्रवंशी,शैलेन्द्र गुप्ता,अतुल बरगाह, यज्ञदत्त शर्मा,बाला चंद्रवंशी,जय बारले,कोमल साहू,ललित देवांगन,रूपेश चंद्रवंशी, दिल्लू गोस्वामी,देवव्रत चंद्रवंशी,हकीम खान,पवन मोहले,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप यादव,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत खांडे, पुणेन्द्र चंद्रवंशी,मन्नू लाल,अन्नू, परमेश्वर, हनिशिंह, हेमंत पनागर,राजाराम ठाकुर,प्रभु यादव,पुष्पेंद्र पटेल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंडरिया:  विश्व मानवाधिकार दिवस पर प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान के बच्चों ने बनाई मानव शृंखला

पंडरिया:  विश्व मानवाधिकार दिवस पर प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान के बच्चों ने बनाई मानव शृंखला पण्डरिया-वनांचल के शासकीय प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान  में विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चों ने मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए  मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन […]

You May Like

You cannot copy content of this page